ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बगहानंदिनी,सलोनी व श्रुति बनी विजेता

नंदिनी,सलोनी व श्रुति बनी विजेता

रामनगर। परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के तहत शनिवार को नगर के गुट्टी लाल कन्या...

नंदिनी,सलोनी व श्रुति बनी विजेता
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,बगहाSat, 21 Jan 2023 11:41 PM
ऐप पर पढ़ें

रामनगर। परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के तहत शनिवार को नगर के गुट्टी लाल कन्या प्लस टू विद्यालय में चित्रांकन व पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्य सभा सांसद सतीश चन्द्र दूबे ने कहा कि परीक्षा से पहले छात्रों को मानसिक दबाव से मुक्त करने को लेकर पर आगामी 27 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बच्चों से संवाद करेंगे। वही बगहा भाजपा जिलाध्यक्ष व विधायक राम सिंह ने कहा कि आगामी 27 जनवरी को प्रधानमंत्री परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के तहत छात्रों से मुखातिब होंगे। रामनगर की विधायक भागीरथी देवी ने छात्रों को परीक्षा के तनाव से मुक्त करने को लेकर आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम को महत्वपूर्ण बताया। इसका संचालन दीपक राही ने किया। कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मधुकर राय, मनोज कुमार सिंह, वीरेन्द्र तिवारी, सुरेश गुप्ता, अभिषेक राय, प्रमोद गुप्ता, जनक साह समेत अन्य कई भाजपा नेताओं ने अपने विचार रखे। प्रतियोगिता में प्रथम , द्वितीय व तृतीय स्थान कक्षा 9 की नंदिनी कुमारी, सलोनी कुमारी व श्रृति कुमारी ने प्राप्त किया। प्रतियोगिता में सफल छात्राओं को राज्य सभा सांसद सतीश चन्द्र दूबे, विधायक राम सिंह व विधायक भागीरथी देवी ने पुरस्कृत भी किया। इस मौके पर विधालय के प्रधानाध्यापक कृष्ण कुमार यादव, मनोज कुमार, राजेश उपाध्याय, रीता कुमारी, राजेश कुमार समेत अन्य शिक्षकों की उपस्थिति रही।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें