Muzaffarpur University Prioritizes Hostel Accommodation for Distant Female Students हॉस्टल आवंटन में दूर की छात्राओं को प्राथमिकता, Bagaha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsMuzaffarpur University Prioritizes Hostel Accommodation for Distant Female Students

हॉस्टल आवंटन में दूर की छात्राओं को प्राथमिकता

मुजफ्फरपुर में बीआरएबीयू के पीजी हॉस्टल में दूर-दराज से आने वाली छात्राओं को प्राथमिकता दी जाएगी। नए सत्र से यह व्यवस्था लागू करने की योजना बनाई जा रही है। नए हॉस्टल में 34 कमरे हैं, जहां तीन छात्राएं...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाMon, 30 Dec 2024 10:14 PM
share Share
Follow Us on
हॉस्टल आवंटन में दूर की छात्राओं को प्राथमिकता

मुजफ्फरपुर। बीआरएबीयू के पीजी हॉस्टल में मुख्यालय से दूर रहने वाली छात्राओं को प्राथमिकता मिलेगी। नये सत्र से इस व्यवस्था को लागू करने के लिए विवि प्रशासन विचार कर रहा है। बिहार विवि के डीएसडब्ल्यू प्रो. आलोक प्रताप सिंह का कहना है कि पीजी और यूजी में दूर-दराज से आने वाली छात्राओं को विवि परिसर में जगह मिले, इस पर हम योजना बना रहे हैं। विवि सूत्रों ने बताया कि नये सत्र से जो छात्राएं दूसरे जिले या मुजफ्फरपुर के दूर के ग्रामीण क्षेत्र से आती हैं, उन्हें हॉस्टल आवंटन में प्राथमिकता दी जायेगी। बिहार विवि में एक नया हॉस्टल शुरू होने से अब हॉस्टल की संख्या चार हो गई है। नये हॉस्टल में 34 कमरे हैं और एक कमरे में तीन छात्राएं रह सकती हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।