हॉस्टल आवंटन में दूर की छात्राओं को प्राथमिकता
मुजफ्फरपुर में बीआरएबीयू के पीजी हॉस्टल में दूर-दराज से आने वाली छात्राओं को प्राथमिकता दी जाएगी। नए सत्र से यह व्यवस्था लागू करने की योजना बनाई जा रही है। नए हॉस्टल में 34 कमरे हैं, जहां तीन छात्राएं...

मुजफ्फरपुर। बीआरएबीयू के पीजी हॉस्टल में मुख्यालय से दूर रहने वाली छात्राओं को प्राथमिकता मिलेगी। नये सत्र से इस व्यवस्था को लागू करने के लिए विवि प्रशासन विचार कर रहा है। बिहार विवि के डीएसडब्ल्यू प्रो. आलोक प्रताप सिंह का कहना है कि पीजी और यूजी में दूर-दराज से आने वाली छात्राओं को विवि परिसर में जगह मिले, इस पर हम योजना बना रहे हैं। विवि सूत्रों ने बताया कि नये सत्र से जो छात्राएं दूसरे जिले या मुजफ्फरपुर के दूर के ग्रामीण क्षेत्र से आती हैं, उन्हें हॉस्टल आवंटन में प्राथमिकता दी जायेगी। बिहार विवि में एक नया हॉस्टल शुरू होने से अब हॉस्टल की संख्या चार हो गई है। नये हॉस्टल में 34 कमरे हैं और एक कमरे में तीन छात्राएं रह सकती हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।