शौचालय की टंकी में दम घुटने से हुई दो युवकों की मौत में एफआईआर
बगही बाघम्मबरपूर में शौचालय की टंकी में दम घुटने से दो युवकों की मौत के मामले में परिजनों की शिकायत पर हत्या की एफआईआर दर्ज की गई है। इसमें सात लोगों को आरोपी बनाया गया है। पुलिस ने गिरफ्तारी के लिए...

बैरिया /श्रीनगर,एक संवाददाता। बगही बाघम्मबरपूर में तीन दिन पूर्व शौचालय की टंकी में दम घुटने से दो युवकों की मौत के मामले में मृतक के परिजन के आवेदन पर हत्या की एफआईआर दर्ज की गई है। इस एफआईआर में सात लोगो कों नामजद आरोपी बनाया गया है। थानाध्यक्ष अमित कुमार पाल ने बताया की दोनो मृतक के माता पिता के दिए आवेदन के आधार पर एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दिया गया है।पुलिस को दिए आवेदन में बघम्मबरपूर निवासी रुदल राम एवम मुमताज खातुन ने बताया कि सफराज आलम, शिव कुमार पिता रुदल राम व तबरेज आलम पिता हमिद मियां ये तीनो व्यक्ति एफ साथ मोटर साइकिल पर बैठ कर शकीम मिया पिता-इस्लाम मिया ग्राम बगही बघम्बरपुर वार्ड नं 12 के यहां दिनांक 12-09-2025 को करीब 8:30 बजे बिजली की वायरिंग व पाइप लगाने के लिए उनके घर गए थे ।
वहां से सफराज आलम को बघम्बरपुर जयप्रकाश प्रसाद की दुकान में समान लाने के लिए भेज दिए। अकेले का मौके का फायदा उठाकर शफीम मिया, मकीम मिया, गफील मियां, परवेज आलम , लालसा बेगम, मायरा बेगम, सोनी नेषा सभी लोग एक जुट होकर जबरदस्ती दोनो बच्चो शिव कुमार व तबरेज आलम को जहरीली दवा के साथ रखे हुए धान के सेफ्टी टैक में डाल दिए । परन्तु हमलोगो को पता चला है कि गला दबाकर कर हत्या कर साजिश के तहत शव को ठिकाने लगाने हेतु सेफ्टी टैक में डाल दिया । इस घटना की सुचना सफराज आलम को मिली तो फौरन भागकर शकीम मिया के घर पहुंचे तो देखा की उपयुक्त सभी आरोपी शव को छिपाने की ताक में लगे हुए है। घटना को देखकर सफराज आलम घर वालो को सूचना दिया । ग्रामीणो के साथ जब हमलोग घटना स्थल शकिम मिया के दरबाजे पर पहुंचे तो उपयुक्त सभी अभियुक्त शव को छिपाने की कोशिश कर रहे थे। जब हमलोग हो हल्ला करने लगे तो सभी लोग जाति सुचक सियार कह कर घर वाले गाली गलौज करने लगे ।भीड अनिय्त्रिरत होने से ग्रामीणो ने पुलिस प्रसासन को सुनना दी । प्रसासन के आने के पहले ही सभी अभियुक्त वहा से फरार हो गये ।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




