ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बगहाकिसानों के ऋण माफी के लिए करेंगे आन्दोलन

किसानों के ऋण माफी के लिए करेंगे आन्दोलन

जिले में किसानों की ऋण माफी के लिए किसान अधिकार मंच आन्दोलन करेगा। इसको लेकर नौतन अंचल के शिवराजपुर में बैठक आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता पूर्व जिला पार्षद नारद पांडेय ने की। मुख्य वक्ता भाजपा...

किसानों के ऋण माफी के लिए करेंगे आन्दोलन
हिन्दुस्तान टीम,बगहाTue, 18 Jul 2017 05:52 PM
ऐप पर पढ़ें

जिले में किसानों की ऋण माफी के लिए किसान अधिकार मंच आन्दोलन करेगा। इसको लेकर नौतन अंचल के शिवराजपुर में बैठक आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता पूर्व जिला पार्षद नारद पांडेय ने की। मुख्य वक्ता भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय कुमार पांडेय ने कहा कि बिहार और पश्चिम चम्पारण के किसानों की बदहाली उत्तर प्रदेश से भी अधिक है। बावजूद इसके यहां के किसानों का कृषि ऋृण माफ नहीं होने से उनकी आर्थिक स्थिति बद से बदत्तर होती जा रही है। भाजपा नेता सत्येन्द्र शरण ने कहा कि 30 फीसदी किसानों को भी कृषि ऋण या केसीसी मुहैया नहीं कराया गया है। किसानहित की योजनाएं कागजों तक ही सीमित है। इसके लिए विरुद्ध जिले भर में जागरूकता अभियान चलाने का संकल्प किसान अधिकार मंच ने लिया है। इसको लेकर प्रखंडवार बैठकों का आयोजन किया जा रहा है। मोहन मुरारी पांडेय ने कहा कि हमारे क्षेत्र के लोगों के भरण पोषण में सबसे अधिक भागीदारी कृषि क्षेत्र का होने के बावजूद सरकार इस दिशा में सटिक कार्य नहीं कर रही है। बैठक को बबुआजी दूबे, पूर्व प्रमुख राजेश यादव, पूर्व मुखिया वकील यादव, नीरज तिवारी, राघव सिंह, विनय श्रीवास्तव, रोहित श्रीवास्तव, देवेन्द्र राव, खुर्शीद आलम आदि ने संबोधित किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें