ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बगहाऔलाद की तरह पौधों की करें निगरानी: नीरज

औलाद की तरह पौधों की करें निगरानी: नीरज

नौतन। एक संवाददाता पर्यावरण को स्वच्छ बनाने तथा मानव जीवन को बचाने के लिए

औलाद की तरह पौधों की करें निगरानी: नीरज
हिन्दुस्तान टीम,बगहाThu, 22 Jul 2021 10:31 PM
ऐप पर पढ़ें

नौतन। एक संवाददाता

पर्यावरण को स्वच्छ बनाने तथा मानव जीवन को बचाने के लिए अपने औलाद की तरह पौधों की सुरक्षा करनी चाहिए। यह बातें गुरुवार को पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद के पुत्र सह भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष नीरज उर्फ बब्लु कुमार ने कही। विधान सभा क्षेत्र के बलुआ, खडडा, भंगहा, पकडिया ,बैकुन्ठवा आदि गांवों मे पौधारोपण कर पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए लोगो को ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने का संकल्प दिलाया। जीविका के कमेटी मोबलाईजर पलक कुमारी ने पौधा पाकर पौधारोपण करने के लिए जीविका समूह की कुरैशा खातून, रूखशाना खातून, समीना खातून, कृष्णावती देवी, गायत्री देवी, मीना देवी, उरमीला देवी आदि को संकल्प दिलाया। मौके पर बीपीएम कैफुल्लाह, कम्यूनिटी केाऑर्डिनेटर चितरंजन सिंह आदि थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें