
ह्यगरीब सवर्णो को आरक्षण देकर पीएम ने किया न्यायह्ण
संक्षेप: प्रधानमंत्री मोदी सबका साथ और सबकी विकास के सिद्धांत पर कार्य कर रहे हैं। स्वर्ण आयोग के अध्यक्ष महाचंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि मोदी ने गरीब स्वर्ण समाज को 10% आरक्षण देकर न्याय किया है। उन्होंने 18...
बेतिया, बेतिया कार्यालय। प्रधानमंत्री मोदी सबका साथ सबकी विकास की अवधारणा के साथ काम करते हैं उन्होंने समाज की हर तबके का विकास किया है। चाहे वह दलित हो चाहे या स्वर्ण सभी तबका का विकास हुआ है। उन्होंने स्वर्ण समाज के गरीबों को 10 फीसदी आरक्षण देकर न्याय किया है। उक्त बातें स्वर्ण आयोग के अध्यक्ष महाचंद्र प्रसाद सिंह ने मंगलवार की शाम सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 18 जुलाई को मोतिहारी गांधी मैदान में प्रस्तावित ऐतिहासिक जनसभा को सफल बनाना है। सभी कार्यकर्ता समय से पहले पहुंच जाएंगे। उन्होंने विभन्नि सामाजिक वर्गों, बुद्धिजीवियों, व्यवसायियों और युवाओं से अपील की।

डॉ. सिंह ने कहा कि यह जनसभा केवल एक राजनीतिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि आत्मनर्भिर बिहार और विकसित भारत की दिशा में उठाया गया नर्णिायक कदम है। मौके पर विजय गिरी, अमित श्रीवास्तव, विकास बिहारी सिंह, नर्वोदय ठाकुर, राजेश राय, प्रशांत झा, गोलू सिंह, प्रदीप पांडे आदि थे।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




