Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsModi s Vision for Inclusive Development 10 Reservation for Economically Weaker Sections
ह्यगरीब सवर्णो को आरक्षण देकर पीएम ने किया न्यायह्ण

ह्यगरीब सवर्णो को आरक्षण देकर पीएम ने किया न्यायह्ण

संक्षेप: प्रधानमंत्री मोदी सबका साथ और सबकी विकास के सिद्धांत पर कार्य कर रहे हैं। स्वर्ण आयोग के अध्यक्ष महाचंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि मोदी ने गरीब स्वर्ण समाज को 10% आरक्षण देकर न्याय किया है। उन्होंने 18...

Wed, 16 July 2025 02:17 AMNewswrap हिन्दुस्तान, बगहा
share Share
Follow Us on

बेतिया, बेतिया कार्यालय। प्रधानमंत्री मोदी सबका साथ सबकी विकास की अवधारणा के साथ काम करते हैं उन्होंने समाज की हर तबके का विकास किया है। चाहे वह दलित हो चाहे या स्वर्ण सभी तबका का विकास हुआ है। उन्होंने स्वर्ण समाज के गरीबों को 10 फीसदी आरक्षण देकर न्याय किया है। उक्त बातें स्वर्ण आयोग के अध्यक्ष महाचंद्र प्रसाद सिंह ने मंगलवार की शाम सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 18 जुलाई को मोतिहारी गांधी मैदान में प्रस्तावित ऐतिहासिक जनसभा को सफल बनाना है। सभी कार्यकर्ता समय से पहले पहुंच जाएंगे। उन्होंने विभन्नि सामाजिक वर्गों, बुद्धिजीवियों, व्यवसायियों और युवाओं से अपील की।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

डॉ. सिंह ने कहा कि यह जनसभा केवल एक राजनीतिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि आत्मनर्भिर बिहार और विकसित भारत की दिशा में उठाया गया नर्णिायक कदम है। मौके पर विजय गिरी, अमित श्रीवास्तव, विकास बिहारी सिंह, नर्वोदय ठाकुर, राजेश राय, प्रशांत झा, गोलू सिंह, प्रदीप पांडे आदि थे।