काम में अनियमितता को देख भड़के विधायक
सिकटा | एक संवाददाता प्रखंड में चल रहे विकास कार्य में भारी अनियमितता को देख
सिकटा | एक संवाददाता
प्रखंड में चल रहे विकास कार्य में भारी अनियमितता को देख विधायक विरेन्द्र प्रसाद गुप्ता गंभीर हो गए है तथा क्षेत्र के विकास कार्य में गडबड़ी कतई बर्दाश्त नहीं की जायेगी।चाहे वह मेरा अपना कार्यकर्ता क्यों न हो।ये बातें विधायक श्री गुप्ता सोमवार को क्षेत्र भ्रमण के बाद कहीं। श्री गुप्ता ने आगे बताया कि बलथर से सिकटा मुख्यपथ में भौंरा के त्रिवेणी नहर के सटे दक्षिण पुल निर्माण में भी ब्यापक गडबड़ी देखी गई।जिसे विधायक ने निर्माण कर रहे कर्मियों को जमकर फटकार लगाई। फिर उसके कार्यपालक अभियंता को बोलकर निर्माण कार्य पर रोक लगा दिया।
विधायक ने कहा कि पुराने पुल को तोङकर नया बनाना था लेकिन संवेदक सिर्फ पुराने पुल के दोनो तरफ के उपरी भाग को तोड़कर नया रूप दिया जा रहा था।इसके बनने के बाद इस पुल से किसानों को लाभ नही मिल सकता है।पुल का निचला तल काफी गहरा हो गया है। इसे थोड़ा उपर उठना चाहिए।वहीं सिकटा बाजार में मनरेगा हाट बाजार निर्माण में प्राक्कलन के खिलाफ कार्य देख विफर पड़े। कहा कि मनरेगा हाट निर्माण में टुकडा ईट व लोकल बालू का इस्तेमाल किया जा रहा है,जो किसी हिसाब से प्राक्कलन के विरुद्ध है।वैसे तहबाजारी में पक्का का निर्माण कतई नही होना चाहिए। इसकी शिकायत वरीय अधिकारियों से करने को कहा है। दूसरी ओर घोड़ासहन कैनाल पर सङकिया टोला से सिकटा की ओर जाने वाली सड़क पर कालीकरण करने है,जो प्राक्कलन को ताक पर कार्य करने की ग्रामीणों ने विधायक से शिकायत की। फिलहाल उक्त कार्य बंद है। उन्होंने विकास के काम में गडबड़ी करने वालों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जायेगा। वहरहाल विधायक के इस कदम को क्षेत्र में सराहा जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।