ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बगहामहिला विकास मंत्रालय ने जारी की है चेतावनी

महिला विकास मंत्रालय ने जारी की है चेतावनी

‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के नाम पर चलाई जा रही फर्जी योजनाओं के खिलाफ चेतावनी में भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की वेबसाइट पर बताया गया है कि मंत्रालय के संज्ञान में आया है कि कुछ अनाधिकृत...

महिला विकास मंत्रालय ने जारी की है चेतावनी
हिन्दुस्तान टीम,बगहाSat, 11 Jan 2020 12:11 AM
ऐप पर पढ़ें

‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के नाम पर चलाई जा रही फर्जी योजनाओं के खिलाफ चेतावनी में भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की वेबसाइट पर बताया गया है कि मंत्रालय के संज्ञान में आया है कि कुछ अनाधिकृत साइटें/संगठन/ एनजीओ ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के तहत नकद प्रोत्साहन राशि के नाम पर फॉर्म वितरित कर रहे है। इस योजना में भारत सरकार की ओर से व्यक्तिगत ‘नकद हस्तानांतरण घटक के लिए कोई प्रावधान नहीं है। ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के तहत सामाजिक व्यवस्था में बेटियों के प्रति रूढ़ीवादी मानसिकता बदलना, पीसी और पीएनडीटी अधिनियम को सख्ती से लागू करना और बालिकाओं की शिक्षा को आगे बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किया जाता है। इसके तहत जीवन चक्र निरंतरता के आधार पर महिला सशक्तीकरण से जुडे़ मुद्दों पर भी ध्यान केंद्रित किया जाता है। यह कोई डीबीटी (प्रत्यक्ष लाभ हस्तानांतरण) योजना नहीं है। यह एक अत्यंत गंभीर मसला है और अगर आपको किसी ऐसी घटना के बारे में जानकारी मिलती है तो कृपया इस बारे में निकटतम पुलिस स्टेशन और संबंधित जिला कलेक्टर/जिला मस्जिट्रेट को सूचित करें। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने लोगों को इस तरह की धोखाधड़ी करने वालों के जाल में न फंसने की सलाह दी है। मंत्रालय ने लोगों को ये भी सलाह दी है कि वे इस संबंध में अपने व्यक्तिगत विवरण को किसी से भी साझा न करें।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें