Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsMeeting of Private School and Children Welfare Association in Bettiah Discusses Education Issues

आरटीई की राशि का जल्द करें भुगतान

बेतिया, बेतिया कार्यालय प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन की बेतिया इकाई की

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाSat, 11 Oct 2025 07:25 PM
share Share
Follow Us on
आरटीई की  राशि का जल्द करें भुगतान

बेतिया, बेतिया कार्यालय प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन की बेतिया इकाई की शनिवार को बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला सचिव अब्दुल्लाह उर्फ अरशद सरहदी ने किया। जिला उपाध्यक्ष नीरज श्रीवास्तव ने कहा कि हम सभी को जीपी, इपी और एफपी तुरंत पूरा करने की जरुरत है। प्रखण्ड सचिव शादाब जलील ने कहा कि 2018 से अब आरटी ई की राशि का भुगतान नहीं हुआ है अत: जिला कमेटी को इस सम्बन्ध में जिला शिक्षा पदाधिकारी से मिलना चाहिए। प्रखण्ड उपाध्यक्ष सुनील सिरिल ने कहा कि यू डायस में नाम स्पेलिंग सुधार, क्लास प्रोमोशन और दूसरा से आठवा तक नए बच्चों को जोड़ने का विकल्प स्कूल स्तर पर उपलब्ध कराया जाए।जिला

सचिव अब्दुल्लाह उर्फ अरशद सरहदी ने सारी समस्याओं को सुना और आश्वासन दिया कि 13 अक्तूबर को जिला शिक्षा पदाधिकारी से मिलकर सारी समस्याओं को रखा जाएगा। जिला उपाध्यक्ष आनंद सिरिल ने सभी निजी स्कूलों को रजिस्ट्रेशन कराने पर जोर दिया। बैठक में बेतिया प्रखण्ड के निजी स्कूल संचालकों में सुनील सिरिल, सूरज कुमार, मो जावेद सरवर, सूरज कुमार पाण्डेय, सूरज कुमार यादव,राजेश्वर प्रसाद पटेल,ज्ञान फ्रांसीस, मनीष कुमार यादव उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।