ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बगहाबाइक व सोने का चेन नहीं देने पर विवाहिता को जलाया

बाइक व सोने का चेन नहीं देने पर विवाहिता को जलाया

विवाहिता को रस्सी से बांध किरोशिन डाल जिन्दा जला देने का मामला प्रकाश में आया है । इस संदर्भ में गोबर्धना थाना क्षेत्र के बखरी के मुस्मात मीना देवी पति स्व सुखदेव कुशवाहा ने चौतरवा थाना क्षेत्र के...

बाइक व सोने का चेन नहीं देने पर विवाहिता को जलाया
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,बगहाThu, 23 Jul 2020 08:04 PM
ऐप पर पढ़ें

विवाहिता को रस्सी से बांध किरोशिन डाल जिन्दा जला देने का मामला प्रकाश में आया है । इस संदर्भ में गोबर्धना थाना क्षेत्र के बखरी के मुस्मात मीना देवी पति स्व सुखदेव कुशवाहा ने चौतरवा थाना क्षेत्र के बसवरिया गांव के आधा दर्जन से अधिक लोगों के विरुद्ध चौतरवा थाना मे प्राथमिकी दर्ज कराई है ।

आरोप लगाया है कि उनकी पुत्री उमा देवी की शादी चौतरवा थाना क्षेत्र के बसवरिया के रामाशीष कुशवाहा के पुत्र अंगद कुशवाहा से तीन वर्ष पूर्व संपन्न हुई थी। जब इनकी पुत्री अपने ससुराल गई तो दहेज़ में बाइक व सोने की चेन व एक लाख रुपये की मांग करने लगे । नही देने पर 22 जुलाई की शाम करीब 6 बजे रामाशिष कुशवाहा,अंगद कुशवाहा, अशोक कुशवाहा,लालू कुशवाहा, पानमति देवी,गुलाबी देवी,रिजवान अंसारी, धर्मेन्द्र कुशवाहा द्वारा इनकी पुत्री की दोनों पैर रस्सी से बांध कर मिट्टी तेल छिड़क शमशान घाट पर जला दिया। चौतरवा थानाध्यक्ष विनय मिश्रा ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज की गयी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें