बेतिया | बेतिया कार्यालय
मछली उत्पादकता में जिला को अग्रणी बनाने के लिये सभी प्रकार के आवश्यक उपाय किये जाय। जिले को मछली उत्पादकता में आत्मनिर्भर बनाने की असीम संभावनाएं है। उक्त बातें डीएम कुंदन कुमार ने कार्यालय प्रकोष्ठ में संबंधित अधिकारियों को कही।
उन्होंनेे कहा कि जिले के मत्स्य उत्पादन एवं उत्पादकता में गुणात्मक वृद्धि के साथ-साथ मछुआरों, मत्स्य कृषकों के आर्थिक उत्थान के लिए सरकार एवं जिला प्रशासन तैयार है। उन्होंने कहा कि आधारभूत संरचनाओं के विकास के साथ ही पोस्ट हॉरवेस्ट मैनेजमेंट के तहत मत्स्य पालकों एवं उनके परिवारों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ मुहैया करायी जाय। उन्होंने समीक्षा बैठक में जिला मत्स्य पदाधिकारी को कहा कि मछुआ एवं मत्स्य कृषकों की आय को दोगुना करने एवं रोजगार के सृजन के संदर्भ में कार्ययोजना तैयार कर अग्रतर कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।इसके साथ ही मत्स्य पालकों के समक्ष क्या-क्या कठिनाईयां हैं, इसकी विस्तृत रिपोर्ट तैयार करें ताकि उनकी समस्याओं का निराकरण करते हुए उनको प्रशासनिक स्तर पर सहायता मुहैया करायी जा सके।जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में एक वर्ष में कितनी मछलियों की आवश्यकता है, कितना उत्पादन है तथा कितनी मछलियां बाहर से आती है, इस संबंध में विस्तृत प्रतिवेदन उपलब्ध करायी जाय। साथ ही जिन जगहों पर मत्स्य उत्पादन की संभावना है, परंतु किसी कारणवश उत्पादन नहीं हो रहा है, वहां अविलंब मछली उत्पादकता से संबंधित अग्रतर कार्रवाई सुनिश्चित करें।