Hindi Newsबिहार न्यूज़बगहाMajor Traffic Jam in Betiah Due to Encroachment and Traffic Rule Violations

बेतिया: शहर में लगे चौतरफा जाम में फंसे लोग

बेतिया में सोमवार को भारी भीड़ और ट्रैफिक नियमों की अनदेखी के कारण महाजाम लगा। दुकानदारों के अतिक्रमण से सड़के संकरी हो गईं, जिससे वाहन फंस गए। ट्रैफिक पुलिस जाम हटाने में असफल रही। बाइक सवार रांग...

बेतिया: शहर में लगे चौतरफा जाम में फंसे लोग
Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाMon, 12 Aug 2024 04:29 PM
हमें फॉलो करें

बेतिया। ट्रैफिक नियमों की अनदेखी व अतिक्रमण के कारण सोमवार को शहर में चौतरफा महाजाम लगा। सोमवारी के मौके पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ी थी। दुकानदारों के सड़क किनारे होर्डिंग व बैनर आदि रखने के कारण संकड़ी हुई सड़क पर वाहन आमने-सामने फंस गये। इससे भीषण जाम चारों तरफ फंस गया। ट्रैफिक पुलिस भी जाम हटाने में हांफती दिखी। खुदाबक्श चौक से अस्पताल रोड तक महाजाम में लोग घंटों फंसे रहे। अस्पताल में भर्ती मरीज के परिजनों को दवा व जरूरत के सामान खरीदने के लिए निकले लेकिन भीषण जाम में फंस गये। यहां पैदल चलने की भी जगह नहीं बची थी। ई-रिक्शा समेत वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई थी। दो गृहरक्षक जवान यहां जाम हटाने में लगे थे। लेकिन भीषण जाम में उनकी भी हालत खराब हो चुकी थी। इधर, तीन लालटेन चौक पर जाम में फंसकर लोग हांफते रहे। यहां लालबाजार, क्रिश्चन क्वार्टर, कमलनाथनगर और जनता सिनेमा रोड से आने वाले वाहन दोनों तरफ से फंस गये थे। ऊपर से हो रही हल्की बारिश से भी लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। बारिश खत्म होते ही उमसभरी गर्मी लोगों को बेहाल कर रही थी।

रांग साइड चढ़कर बाइक सवार भी जाम लगाने में रहे आगे :

दोनों तरफ से फंसे जाम में बाइक सवार इसे भीषण बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे थे। वे रांग साइड से जाकर दाहिने तरफ भी एक लेन बना दे रहे थे। इससे सामने से आ रहे वाहनों को निकलने में दिक्कत हो रही थी। लाख समझाने के बाद भी बाइक सवार मानने के लिए तैयार नहीं थे। कई बार वाहनों के सामने बाइक लेकर सवार घंटों खड़े रह जा रहे थे। ऐसे में सड़क पर लोग पैदल भी नहीं निकल पा रहे थे। पुलिस के पहुंचने पर भी वे थोड़ा-बहुत दाएं-बाएं होकर निकलने की जुगत भिड़ा रहे थे। इस कारण पुलिस को जाम छुड़ाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। लालबाजार से लेकर राज देवड़ी तक की हालत भी यही थी। लाल बाजार में दोनों तरफ के दुकानदार सड़क पर वाहन पार्किंग करवा रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें