महावीर हत्याकांड का हुआ खुलासा

सिकटा | एक संवाददाता बलथर थाने के मुरली गांव निवासी किशोर महावीर महतो हत्याकांड...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाMon, 5 April 2021 05:31 PM
share Share

सिकटा | एक संवाददाता

बलथर थाने के मुरली गांव निवासी किशोर महावीर महतो हत्याकांड में पुलिस ने तीन सप्ताह में मामले का उद्भभेदन कर दिया है। मृतक के मोबाइल सेट के साथ मुरली के रामनाथ साह के पुत्र दीपक साह को गिरफ्तार किया है। अप्राथमिक अभियुक्त दीपक की गिरफ्तारी साठी थाने के लक्ष्मीपुर गांव स्थित ससुराल से हुई है। जानकारी के अनुसार अप्राथमिकी अभियुक्त दीपक ने गांव के ही अभियुक्त साहेब साह के साथ मिलकर महावीर की हत्या उसी के गमछा से गला दबाकर किया था। गिरफ्तार दीपक साह ने पुलिस पूछताछ में स्वीकार किया है। थानाध्यक्ष राजेश कुमार झा ने बताया कि महाशिवरात्रि की शाम साहेब साह व दीपक साह अपने साथ महावीर महतो को ले गये थे। इस दौरान तीनों के बीच जमकर शराब पीने का दौर चला। इसी बीच महावीर अपनीा रुपया साहेब से मांगने लगा, जिसपर पहले रस्सा-कस्सी हुई।

इस पर महावीर ने हाथ चला दिया था। फिर महावीर के गले में लाल गमछे से ही साहेब ने उसका गला घोंट दिया था। वहीं दीपक उसे पकड़े हुए था। महावीर की मौत होने के बाद दोनों डर गए, उसी रात शव को शेखटोला व लखौरा के बीच झगरहवां नाला में पुआल से ढक फरार हो गये थे। महावीर के पॉकेट से उसका मोबाइल निकला गया था। उसके सिमकार्ड को निकालकर अपना दूसरा सिम प्रयोग किया जा रहा था। थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना के बाद मृतक के मोबाइल सेट को ट्रैक पर डाला गया था उसमें जैसे ही दूसरा सिम डाला गया तो लोकेशन लोकेट होने लगा था। मोबाइल के सीडीआर के आधार पर इसकी गिरफ्तारी की गई है। मामले में पुलिस ने साहेब साह को घटना के चौथे दिन ही गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया गया था तथा अन्य की तलाश की जा रही थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें