पिपरासी में दूसरे तेंदुए की आशंका पर लगाये गये चार ट्रैकिंग कैमरे
पिपरासी पंचायत में एक तेंदुए की चहलकदमी ने लोगों में डर पैदा कर दिया है। वनविभाग ने उसे पकड़ने के लिए चार कैमरे ट्रैप लगाए हैं, लेकिन तकनीकी गड़बड़ी के कारण तेंदुए की पहचान नहीं हो पाई। स्थानीय लोग...
पिपरासी। पिपरासी पंचायत के रिहायशी और दियावर्ती क्षेत्र में एक के पकड़ाने के बाद दूसरे तेंदुए की चहलकदमी ने वनविभाग और आसपास के लोगों की नींद उड़ा दी है। उसे पकड़ने के लिए वनविभाग की ओर से चार कैमरे ट्रैप लगाये गये हैं। हालांकि इसके बाद तेंदुआ का पता नहीं चल सकता है। बताया जा रहा है कि लगाने में गड़बड़ी के कारण कैमरा ट्रैप में कुछ रिकॉर्ड नहीं हुआ है। अब वनविभाग शनिवार की रात में फिर से कैमरे ट्रैप लगाएंगे। बता दें कि बीते दिनों पिपरासी पंचायत के नुनिया टोला पिंजरा लगाकर एक तेंदुआ को पकड़ा गया था। इसे रेस्क्यू के बाद वीटीआर के जंगल में छोड़ दिया गया था। अब उसी स्थान पर बीते दो दिनों से दूसरा तेंदुआ आ रहा है। वनविभाग ने पगमार्क से तेंदुए के होने की पहचान कर ली है। टाइगर ट्रेकर सर्वेंद्र यादव, लालसा यादव के साथ अन्य वनकर्मी कैंप करने के साथ तेंदुए के लोकेशन का पता लगाने में जुटे हैं। वही स्थानीय लोगों में इस बात की चर्चा है कि पहले रेस्क्यू कर वीटीआर में छोड़े गए तेंदुए का यह जोड़ीदार है। वह अपने साथी के तलाश में भटक रहा है। ग्रामीण भरत चौहान, विंदा चौहान, बोधि पटेल, सुरेश चौहान आदि ने बताया कि रात में जब सब लोग सो जा रहे है तब तेंदुआ उसी स्थान पर आ कर बोल रहा है। लोगों को डर है कि तेंदुआ कहीं लोगों पर हमला न कर दे। इस डर से लोग खेतों के तरफ जाने के साथ रात को घर से बाहर निकले से भी डर रहे हैं।
बयान :
तकनीकी गड़बड़ी के कारण कैमरे से तेंदुए की ट्रैकिंग नहीं हो पाई है। शनिवार को फिर कैमरा लगाया जाएगा। तेंदुए की ट्रैकिंग होते ही पिंजरा लगाकर उसे भी रेस्क्यू किया जाएगा। शनिवार को तेंदुआ के पगमार्ग दियारा के तरफ मिले हैं।
- सुनील कुमार, रेंजर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।