ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बगहाविधिक सेवा प्राधिकार ने कर्मियों में बांटे सामान

विधिक सेवा प्राधिकार ने कर्मियों में बांटे सामान

कोरोना वायरस से हुए लॉक डाउन को देखते हुए हर विभाग द्वारा कर्मियों और कर्मचारियों के बीच सामानों का वितरण किया जा रहा है । विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा शनिवार को न्यायालय के कर्मियों को सामानों का...

विधिक सेवा प्राधिकार ने कर्मियों में बांटे सामान
हिन्दुस्तान टीम,बगहाSat, 25 Apr 2020 08:55 PM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना वायरस से हुए लॉक डाउन को देखते हुए हर विभाग द्वारा कर्मियों और कर्मचारियों के बीच सामानों का वितरण किया जा रहा है । विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा शनिवार को न्यायालय के कर्मियों को सामानों का वितरण किया गया।

जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव कुमार धीरेंद्र राजाजी ने कहा कि कोरोनावायरस से हुए लॉक डाउन सभी जरूरतमंदों की सेवा करनी चाहिए। उनके द्वारा मास्क साबुन व बिस्किट आदि का वितरण किया गया। उन्होंने कहा कि देश अभी मुश्किल घड़ी से गुजर रहा है ऐसे समय में सभी को एक साथ मिलकर जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए । इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा गया। मौके पर सब जज पंकज कुमार, सब जज बृजेश कुमार, जिला समन्वयक राकेश डिक्रूज, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर संजय कुमार, महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष पायल गुप्ता, आदर्श गौतम, सुबोध, मुन्ना, रमेश ठाकुर, भोला, अशोक, ममता कुमारी आदि मौजूद थे ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें