ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बगहासभी पंचायतों में सृजित होगा श्रम दिवस

सभी पंचायतों में सृजित होगा श्रम दिवस

बगहा (प.च.) । नगर प्रतिनिधि मनरेगा की ओर से सभी पंचायतों में श्रम दिवस

सभी पंचायतों में सृजित होगा श्रम दिवस
हिन्दुस्तान टीम,बगहाThu, 20 Jan 2022 11:30 PM
ऐप पर पढ़ें

बगहा (प.च.) । नगर प्रतिनिधि

मनरेगा की ओर से सभी पंचायतों में श्रम दिवस का सृजन किया जाएगा। इसको लेकर मनरेगा की ओर से सभी पंचायत रोजगार सेवकों के प्रति पंचायत 36 हजार मानव श्रम दिवस सृजित करने का निर्देश दिया गया है। गुरुवार को मनरेगा कार्यालय में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए मनरेगा प्रोग्राम पदाधिकारी संजीव कुमार राय ने बताया कि मनरेगा की ओर से सभी पंचायतों में श्रम दिवस का सृजन किया जा रहा है। इसको लेकर सभी रोजगार सेवकों को निर्देशित किया गया है कि अपने अपने पंचायत के मुखिया व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर मनरेगा की ओर से कराये जाने वाले कार्यों की योजना तैयार करें। ताकि मनरेगा की ओर से पंचायतों में श्रम दिवस का सृजन किया जा सके।

पीओ ने सभी पंचायत रोजगार सेवकों को सख्त निर्देश दिया कि इस कार्य में हुए किसी भी स्तर पर कोताही नहीं बरतें। इसके अलावा पूर्व में मनरेगा की ओर से कराए गए कार्यों के की समीक्षा की। साथ ही साथ मनरेगा मजदूरों को किए गए भुगतान की समीक्षा की। समीक्षा के क्रम में उन्होने कहा कि जिन मनरेगा मजदूरों के खाते में अभी तक मजदूरी का भुगतान नहीं हुआ है उन मनरेगा मजदूरों से संपर्क कर उनके खाते में आई त्रुटि का सुधार करें। ताकि मनरेगा मजदूरों को उनके मजदूरी का भुगतान किया जा सके। इस अवसर पर जेई अशोक कुमार सहित पंचायत रोजगार सेवक समीर कुमार,संजय कुमार,रत्नेश कुमार,मनोज कुमार आदि मौजूद थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें