ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बगहाछठ- घाट की साफ-सफाई में भिड़े पार्षदपति व नप के जेई

छठ- घाट की साफ-सफाई में भिड़े पार्षदपति व नप के जेई

उत्तरवारी पोखरा छठ घाट में चूना डालने के तौर तरीक को लेकर वार्ड 9 की पार्षद लक्ष्मी ठाकुर के पति व नप के जेई में भिड़ंत हो गई। सोमवार की इस घटना के समय मौजुद कार्यपालक पदाधिकारी ने बीच बचाव कर माहौल...

छठ- घाट की साफ-सफाई में भिड़े पार्षदपति व नप के जेई
हिन्दुस्तान टीम,बगहाMon, 12 Nov 2018 11:34 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्तरवारी पोखरा छठ घाट में चूना डालने के तौर तरीक को लेकर वार्ड 9 की पार्षद लक्ष्मी ठाकुर के पति व नप के जेई में भिड़ंत हो गई। सोमवार की इस घटना के समय मौजुद कार्यपालक पदाधिकारी ने बीच बचाव कर माहौल शांत कराया।

पार्षद पति विजय रंजन ठाकुर ने बताया कि एक दिन पहले डाला गया चूने की गाद निकाले बिना ही जेई ने दुबारा चूना डालवा दिया और गलती भी मानने को तैयार नहीं थे, तब मुझे गुस्सा आ गया। इधर नप के जेई सुजय सुमन ने बताया कि निर्देशानुसार हो रहे कार्य में पार्षद पति के दखल देने से बाताकही बढ़ गई। नप के ईओ मनोज कुमार पवन ने कहा कि घटना दोनों की नामसझी का परिणाम है। घटना के बावत उन्होंने कहा कि जो कुछ भी हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण है। अब तक किसी पक्ष ने कोई शिकायत भी दर्ज नहीं कराई है। अगर आगे कुछ हुआ विधि सम्मत निर्णय लिया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें