ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बगहाकम पानी पीने से हो सकती है किडनी की बीमारी

कम पानी पीने से हो सकती है किडनी की बीमारी

शहर के कोतवाली चौक पर जांच शिविर का आयोजन किया गया जांच टीम में डॉ. आलोक पांडेय एवं डॉ. तृप्ति कुमारी के द्वारा दर्जनाधिक मरीजों का मुफ्त जांच एवं दवा का वितरण किया गया। कैंप में कान, नाक, गला रोग...

कम पानी पीने से हो सकती है किडनी की बीमारी
हिन्दुस्तान टीम,बगहाMon, 20 May 2019 03:43 PM
ऐप पर पढ़ें

शहर के कोतवाली चौक पर जांच शिविर का आयोजन किया गया जांच टीम में डॉ. आलोक पांडेय एवं डॉ. तृप्ति कुमारी के द्वारा दर्जनाधिक मरीजों का मुफ्त जांच एवं दवा का वितरण किया गया। कैंप में कान, नाक, गला रोग से संबंधित बीमारियों का इलाज किया गया। चिकित्सा अधिकारी डॉ. आलोक पांडेय ने बताया कि संतुलित व परहेज रहित खान पान के कारण लोगों में गुर्दे में पथरी, मूत्र रोग, किडनी में खराबी, पेशाब में खून आना के साथ प्रोस्टेट संबंधित बीमारियां हो जातीं हंै। सामान्य से कम पाने पीने वाला व्यक्ति भी किडनी जनित रोक का शिकार हो जाता है। जिससे बचने के लिए प्रचुर मात्रा में पानी पीने के साथ ही संतुलित खान पान जरूरी है। इसके साथ ही दैनिक क्रिया के रूप में व्यायाम पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। मौके पर डॉ तृप्ति कुमारी के द्वारा भी दर्जनाधिक मरीजों का कान, नाक ,गला रोग के मरीजों को नि:शुल्क इलाज के साथ प्ररामर्श भी दिया। शिविर में वृजकिशोर कुमार, चन्दन कुमार,दीपू कुमार, सुमित कुमार,विजय कुमार, सुमित कुमार मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें