ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बगहाजगीराहां में तीन घंटे बाद शुरू हुआ मतदान

जगीराहां में तीन घंटे बाद शुरू हुआ मतदान

सिकटा विधानसभा के सिकटा प्रखंड के बलथर पंचायत के सीमावर्ती गांव जगीराहां के मतदाताओं ने पुल नहीं बनाये जाने के कारण मतदान का बाहिष्कार कर दिया था। जिससे उत्क्रमित मध्य विद्यालय जगीराहां स्थित बुथ...

जगीराहां में तीन घंटे बाद शुरू हुआ मतदान
हिन्दुस्तान टीम,बगहाMon, 13 May 2019 12:13 AM
ऐप पर पढ़ें

सिकटा विधानसभा के सिकटा प्रखंड के बलथर पंचायत के सीमावर्ती गांव जगीराहां के मतदाताओं ने पुल नहीं बनाये जाने के कारण मतदान का बाहिष्कार कर दिया था। जिससे उत्क्रमित मध्य विद्यालय जगीराहां स्थित बुथ संख्या-163 पर लगभग तीन घंटा मतदान बाधित रहा।

खबर मिलते ही स्थानीय विधायक सह सूबे के अल्पसंख्यक कल्याण सह गन्ना उद्योग विकास मंत्री खुर्शीद उर्फ फिरोज अहमद जगीराहां गांव पहुंच कर मतदाताओं समझा-बुझाकर मत देने का अपील किया। मंत्री द्वारा काफी कान मनोबल के बाद मतदाता मतदान करने के लिए राजी हुए। लगभग दस बजे से मतदान शुरू हुआ।मंत्री ने उपस्थित मतदाताओं से वोट को देशहित में लोकतंत्र का महापर्व बताते हुए वोट का बाहिष्कार नहीं करने को कहा। उन्होंने कहा कि अगर आपको कोई उम्मीदवार पसंद नहीं है तो नोटा का बटन दबायें परंतु अपना वोट जरूर दें।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें