ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बगहामलाही बलुआ में नल-जल योजना की धांधली की जांच

मलाही बलुआ में नल-जल योजना की धांधली की जांच

मलाही बलुआ पंचायत के वार्ड13 एवं 5 में लाखों रुपये की निकासी के बाद भी काम नहीं होने के आरोप को गंभीरता से लेते हुए उपसमाहर्ता सह प्रशिक्षु बीडीओ सुभाषिनी प्रसाद ने नल-जल योजना की जांच की। उन्होंने...

मलाही बलुआ में नल-जल योजना की धांधली की जांच
हिन्दुस्तान टीम,बगहाTue, 05 Nov 2019 11:55 PM
ऐप पर पढ़ें

मलाही बलुआ पंचायत के वार्ड13 एवं 5 में लाखों रुपये की निकासी के बाद भी काम नहीं होने के आरोप को गंभीरता से लेते हुए उपसमाहर्ता सह प्रशिक्षु बीडीओ सुभाषिनी प्रसाद ने नल-जल योजना की जांच की। उन्होंने बताया कि दोनों वार्डो में जांच की जा रही है। जांच के बाद अभिलेखों की भी जांच की जाएगी। गड़बड़ी मिलने पर दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीण कन्हैया यादव, लालबाबू यादव, रामेश्वर पासवान, राजेश कुमार, नागेन्द्र कुमार समेत दर्जनों ने बताया कि वार्ड 13 में नल-जल योजना के लिए 14 लाख की निकासी आठ माह पहले ही कर ली गयी है। वहीं वार्ड पांच में भी 10 लाख की निकासी कर ली गयी है। परंतु धरातल पर केवल बोरिंग का काम किया गया है। इस धांधली को लेकर ग्रामीणों ने डीएम को भी ज्ञापन दिया था। फिर इस योजना को लेकर दर्जनों ग्रामीण प्रशिक्षु बीडीओ के पास पहुंच गए। ग्रामीणों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए उपसमाहर्ता सह प्रशिक्षु बीडीओ सुभाषिनी प्रसाद मंगलवार को मलाही बलुआ पंचायत के दोनों वार्डो की जांच की। वहां उपस्थित ग्रामीणों ने भी अधिकारी के सामने योजना में धांधली का आरोप लगाया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें