24 को चारधाम यात्रा के लिए चलेगी भारत गौरव ट्रेन
भारतीय रेलवे की शाखा इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा भारत गौरव ट्रेन की शुरुआत करने जा रही है। ट्रेन 10 रात और 11 दिन के लिए बेतिया से शुरू होकर तीर्थ स्थलों का दौरा करेगी...
बेतिया। भारतीय रेलवे की शाखा इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा भारत गौरव ट्रेन की शुरुआत करने जा रही है। गुरुवार को बेतिया में आईआरसीटीसी के मुख्य पर्यवेक्षक पर्यटन संजीव कुमार ने बताया कि आईआरसीटीसी के क्षेत्रीय कार्यालय पटना द्वारा भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन 10 रात और 11 दिन के लिए स्पेशल पैकेज के साथ चलाने का निर्णय लिया गया है। भारत गौरव ट्रेन योजना के तहत भारतीय रेलवे रेल पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लगभग 33 प्रतिशत रियायत प्रदान कर रहा है।यह पर्यटक ट्रेन आगामी 24 अगस्त 2024 को बेतिया रेलवे स्टेशन से सुबह मे खुलेगी, जो सुगौली, रक्सोल ,सीतामढ़ी, दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर और पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन पर तीर्थ यात्रियों को ट्रेन में सवार होने के लिए रुकेगी और तीर्थ स्थलों में उज्जैन श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग एव श्री ओंकारेश्वर ज्योतिलिंग, द्वारका श्री नागेश्वर ज्योतिलिंग एव श्री द्वारिका धीश मंदिर सोमनाथ,सोमनाथ (श्री सोमनाथ ज्योतिलिंग) व शिरीडी साईं बाबा दर्शन व नासिक (श्री त्रयंबकेश्वर ज्योतिलिंग) एवं शनि शिगनापुर मंदिर का दर्शन कराते हुए तीन सितंबर को वापस बेतिया लौटेगी।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।