ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बगहागणतंत्र दिवस पर बढ़ाई गई चौकसी

गणतंत्र दिवस पर बढ़ाई गई चौकसी

नरकटियागंज (प.च.) । निज प्रतिनिधि गणतंत्र दिवस को लेकर रेल पुलिस ने अलर्ट...

गणतंत्र दिवस पर बढ़ाई गई चौकसी
हिन्दुस्तान टीम,बगहाThu, 20 Jan 2022 11:40 PM
ऐप पर पढ़ें

नरकटियागंज (प.च.) । निज प्रतिनिधि

गणतंत्र दिवस को लेकर रेल पुलिस ने अलर्ट जारी करते हुए चौकसी बढ़ा दी है। रेल लाईन, ट्रेन व यात्रियों की सुरक्षा पर पुलिस विशेष निगरानी रख रही है। यात्रियों की सुरक्षित यात्रा को लेकर रेल पुलिस द्वारा एसएसबी के साथ संयुक्त रूप से जांच अभियान चलाया जा रहा है। रेल इंस्पेक्टर के के सिंह ने बताया कि गणतंत्र दिवस को लेकर रेल परिक्षेत्र व विभिन्न ट्रेनो में चौकसी बढ़ा दी गई है। बेतिया से वाल्मीकिनगर स्टेशन तक रेल ट्रैक, विभिन्न ट्रेन व यात्रियों के सामानों की सघन जांच की जा रही है। इंस्पेक्टर ने बताया कि नरकटियागंज, बेतिया, वाल्मीकिनगर स्टेशन के बीच विभिन्न स्टेशनों पर नियमित जांच अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही माइकिंग करके यात्रियों को नशाखुरानी को लेकर जागरूक भी किया जा रहा है। चलाये गए जांच अभियान में गुरुवार को सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रेन, यात्री शेड, प्लेटफार्म, टिकट घर परिसर समेत अन्य जगहों की जांच की गई। ट्रेनों व स्टेशनों पर सादे लिबास में पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की गई है। रेल थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि रेल परिक्षेत्र में अपराधिक घटनाओं पर रोक को लेकर नियमित जांच करने का निर्देश दिया गया है। मेटल डिटेक्टर से यात्रियों के समानों की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि रात्रि गश्ती पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। जांच अभियान में डॉग स्क्वायड की भी मदद ली जा रही है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें