बॉर्डर पर एसएसबी कर रही गहन जांच
नववर्ष के अवसर पर भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। एसएसबी 21वीं वाहिनी ने अलर्ट जारी किया है और सभी सीमाई इलाकों में विशेष एहतियात बरती जा रही है। गंडक बराज पर वाहनों की आवाजाही की गहन जांच...
Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाMon, 30 Dec 2024 10:55 PM

वाल्मीकिनगर। नववर्ष को लेकर बॉर्डर गंडक बराज व भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 21वीं वाहिनी ने चौकसी बढ़ा दी है। सशस्त्र सीमा बल 21वीं वाहिनी बी कंपनी ने भारत-नेपाल बॉर्डर पर अलर्ट जारी कर दिया है। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था चौकस कर दी है। सशस्त्र सीमा बल वाहिनी के सेनानायक अश्विनी कुमार ने बताया कि गंडक बराज समेत नेपाल से लगने वाली सभी सीमाई इलाकों में सुरक्षा के मद्देनजर विशेष एहतियात बरती जा रही है। बॉर्डर पर आवाजाही करने वाले सभी लोगों की गहन जांच पड़ताल की जा रही है। गंडक बराज के रास्ते वाहनों के साथ आवाजाहीपर नजर रखी जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।