सरस्वती विद्या मंदिर में अरूणोदय पत्रिका का लोकार्पण
नरकटियागंज में सरस्वती विद्या मंदिर में पंडित मदन मोहन मालवीय और अटल बिहारी वाजपेई जयंती के अवसर पर अरुणोदय पत्रिका का लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वर्मा प्रसाद ने की, जिसमें बच्चों की...

नरकटियागंज। निज प्रतिनिधि सरस्वती विद्या मंदिर पुरानी बाजार में बुधवार को पंडित मदन मोहन मालवीय व अटल बिहारी वाजपेई जयंती के अवसर पर विद्या भारती द्वारा प्रकाशित अरुणोदय पत्रिका का लोकार्पण किया गया। अध्यक्ष वर्मा प्रसाद, सचिव सुरेंद्र प्रसाद जायसवाल, जिला निरीक्षक अनिल कुमार राम, बरवत सेना के प्रधानाचार्य विनोद कुमार सिंह, समिति सदस्य प्रियंका भारती, प्रीति कुमारी आर्य, अंशु कुमारी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मौके पर प्राचार्य श्री सिंह व जिला निरीक्षक श्री राम ने बताया कि इस पत्रिका में बच्चो द्वारा स्वरचित कविता, चुटकुला, कहानी, ज्ञान विज्ञान, आचार्य और समाज के लोगों का निबंध ,विज्ञान ,गणित , साहित्य से संबंधित लेख रहता है। इस पत्रिका के संपादक मंडल के सभी सदस्यों का भी लेख, समिति के सदस्यों का लेख व प्रांतीय अधिकारियों का भी लेख रहता है। जो ज्ञान विज्ञान, साहित्य ,खेलकूद की ज्ञान को बढ़ाता है। इस अवसर पर शिक्षक श्याम बिहारी सिंह, नितेश कुमार वर्मा, विनोद कुमार दुबे ,प्रेमचंद्र मिश्रा,कलाधर पाठक, रविंद्र दुबे ,अभय तिवारी, प्रभेश तिवारी, सुशील कुमार सिंह , विनोद कुमार सिंह समेत तमाम बच्चे मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।