Illegal Auto Parking Causes Traffic Jam in Naraktia Ganj ओवरब्रिज बना अवैध ऑटो पार्किंग, Bagaha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsIllegal Auto Parking Causes Traffic Jam in Naraktia Ganj

ओवरब्रिज बना अवैध ऑटो पार्किंग

नरकटियागंज के पोखरा चौक पर स्थित रेल ओवरब्रिज के एक किनारे अवैध ऑटो पार्किंग के कारण हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है। नागरिकों का कहना है कि इस पार्किंग के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है, जिससे...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाSun, 29 Dec 2024 11:02 PM
share Share
Follow Us on
ओवरब्रिज  बना अवैध ऑटो पार्किंग

नरकटियागंज। अनुमंडलीय शहर नरकटियागंज में स्थित रेल ओवरब्रिज के एक किनारे का इन दिनों धड़ल्ले से ऑटो पार्किंग के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है। पोखरा चौक के समीप स्थित इस अवैध ऑटो पार्किंग से वहां हमेशा जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है किंतु इसे हटाने की दिशा में अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। नागरिकों का कहना है कि पोखरा चौक पर वैसे ही हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है। अवैध ऑटो पार्किंग और परेशान कर रहा है। दरअसल,पोखरा चौक से कमोबेश पांच सड़कें विभिन्न दिशाओं की ओर जाती हैं। इसमें से दो सड़कें आरओबी के समानांतर नीचे से नरकटियागंज जंक्शन की ओर जाती हैं जबकि एक सड़क मुख्य बाजार में जाती है। वहीं एक सड़क पुरानी बाजार की ओर जाती है तो दूसरी आरओबी पर जाती है। सड़क के किनारे एक हिस्से को अवैध ऑटो पार्किंग बना दिया गया है। जानकारों का कहना है कि यहां हमेशा ऑटो का जमावड़ा लगा रहता है। इस जमावड़े से पोखरा चौक पर जाम की स्थिति बनी रहती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।