ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बगहाबगहा में निपटाए गए सैकड़ों वाद

बगहा में निपटाए गए सैकड़ों वाद

व्यवहार न्यायालय बगहा में शनिवार को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। इसमें आठ बेंच बनाए गए थे। लोक अदालत की शुरुआत एडीजे प्रथम दुर्गेश मणि त्रिपाठी, एडीजे सेकंड कमला प्रसाद, एसीजेएम विवेक राय,...

बगहा में निपटाए गए सैकड़ों वाद
हिन्दुस्तान टीम,बगहाSat, 08 Feb 2020 10:52 PM
ऐप पर पढ़ें

व्यवहार न्यायालय बगहा में शनिवार को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। इसमें आठ बेंच बनाए गए थे। लोक अदालत की शुरुआत एडीजे प्रथम दुर्गेश मणि त्रिपाठी, एडीजे सेकंड कमला प्रसाद, एसीजेएम विवेक राय, एसीजेएम तृतिय अविनाश कुमार, एसीजेएम चतुर्थ अमलेश कुमार, एसीजेएम पंचम संदीप पटेल व न्यायिक अधिकारी सोनु कुमार, प्रमोद कुमार शर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। पहले बेंच में एडीजे प्रथम डीएम त्रिपाठी थे । उनकी सहायता के लिए शहजहां अंसारी, संटू कुमार साह, जितेन्द्र मिश्र थे।

दूसरे बेंच में एडीजे द्वितीय कमला प्रसाद थे। इस बेंच में सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया, पानी के बिल तथा बीएसएनएल के मामले सुने गए।तीसरे बेंच में एसीजेएम प्रथम विवेक राय थे। इस बेंच में अपराधिक मामले, जंगल, बिजली और कोऑपरेटिव के मामलों को सुलझाया गया। चौथे बेंच में एसीजेएम थर्ड अविनाश कुमार थे। इस बेंच में आपराधिक मामले,ग्रामीण बैंक के मामलों आदि की सुनवाई हुई। पांचवें बेंच में एसीजेएम फोर्थ अमलेश कुमार सिंह थे।उनकी सहायता को बलिराम कुमार यादव,अरुण कुमार व अमन कुमार थे। छठे बेंच में एसीजेएम पंचत संदीप पटेल थे। सातवें बेंच में प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी सोनु कुमार थे। उनकी सहायता के लिए नरेश प्रसाद, रणविजय कुमार व मो एहसानुद्दीन थे। आठवें बेंच में प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी प्रमोद कुमार शर्मा थे। मौके पर आलोक कुमार आदि कर्मी थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें