ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बगहामजुराहा दोन विद्यालय के एचएम किये गए निलंबित

मजुराहा दोन विद्यालय के एचएम किये गए निलंबित

रामनगर। रामनगर प्रखंड की नौरंगिया दोन पंचायत के मजुराहा दोन विद्यालय के प्रधान शिक्षक...

मजुराहा दोन विद्यालय के एचएम किये गए निलंबित
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,बगहाThu, 25 Aug 2022 01:11 AM
ऐप पर पढ़ें

रामनगर। रामनगर प्रखंड की नौरंगिया दोन पंचायत के मजुराहा दोन विद्यालय के प्रधान शिक्षक शंभू शरण प्रसाद को जांच में मिली गड़बड़ियों के मामले में निलंबित कर दिया गया है। इस संबंध में डीपीओ स्थापना के पत्र के आलोक में पंचायत नियोजन ईकाई ने प्रधान शिक्षक के निलंबन का पत्र जारी कर दिया है। जारी पत्र में प्रधान शिक्षक का निलंबन करते हुए इस अवधि के दौरान उनका मुख्यालय खैरहनी दोन निर्धारित किया गया है। प्रधान शिक्षक पर ग्रांट की राशि का गबन करने, अभिलेखों का संधारण नहीं करने, जांच में बिना सूचना गायब रहने जैसे कई आरोप लगाए गए हैं। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विजय कुमार यादव ने प्रधान शिक्षक के निलंबन की पुष्टि की है।

उल्लेखनीय है कि बीते फरवरी महीने में बीडीओ चन्द्रगुप्त कुमार बैठा ने इस विद्यालय की जांच की थी। जिसमे कई गड़बड़ी मिली थी। जांच प्रतिवेदन तैयार कर बीडीओ ने प्रधान शिक्षक के विरुद्ध कारवाई के लिए विभाग को पत्र भेजा था। जिस पर विभागीय स्तर भी जांच कराई गई। इन सब जांच प्रतिवेदन के आलोक में यह कारवाई की गई हैं।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े