हरहा में बहा ट्रैक्टर, चालक-खलासी बचे
नेपाल में भारी बारिश के कारण रामनगर के कई पहाड़ी नदियों में जलस्तर बढ़ गया है। हरहा नदी में अचानक पानी आने से ट्रैक्टर ट्रॉली बह गई, लेकिन चालक और खलासी ने कूदकर जान बचाई। हालांकि, कोई जानमाल का...
रामनगर। नेपाल में हुई भारी बारिश के बाद शुक्रवार को दोन से होकर गुजरने वाली पहाड़ी नदियां उफना गई हैं। हरनाटांड़ के हरहा नदी में अचानक सैलाब आने से शुक्रवार सुबह ट्रैक्टर ट्रॉली तेज धार में बह गई। चालक व खलासी ने किसी तरह कूदकर जान बचाई। ट्रैक्टर तेज धार में बहकर कुछ दूरी पर जाकर फंस गया। ट्रैक्टर ट्रॉली से हरनाटांड़ से सामान लेकर लोग दोन जा रहे थे। नौरंगिया दोन पंचायत के मुखिया गौरीशंकर प्रसाद ने बताया कि नेपाल में भारी बारिश से हरहा, भलूई, कापन, धमदाहा समेत आधा दर्जन नदियों में उफान है। हरहा नदी में अचानक पानी बढ़ने से सामान लेकर जा रही ट्रैक्टर ट्रॉली फंस गई।
हालांकि, इसमें जान-माल की कोई क्षति नहीं हुई है। दोपहर बाद से नदी में पानी कम होना शुरू हो गया है। बताया जा रहा है कि नल-जल योजना की पाइप व अन्य सामग्री ट्रैक्टर से दोन ले जाया जा रहा था। वीटीआर में फैला मनोर का पानी, जानवरों पर आफत बगहा। नेपाल व पहाड़ी क्षेत्र में गुरुवार की रात हुई भारी बारिश से मनोर समेत पहाड़ी नदियां उफना गई है। मनोर नदी का पानी वीटीआर के जंगलों में फैल गया है। नौरंगिया के समीप वीटीआर के जंगलों में पानी घुसने से जानवरों पर आफत आ गया है। जानवर सुरक्षित व ऊंचे स्थान की ओर पलायन कर रहे हैं। इधर, पचपेड़वा, घुरौली व दरदरी के क्षेत्र में भी मनोर नदी का फैल गया है। हालांकि इससे जानमाल को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। दरदरी निवासी कर्णदेव कुमार, संजय महतो, हीरा महतो आदि लोगों का कहना है कि गुरुवार की देर रात दोन सहित पहाड़ों पर हुई भारी बारिश के कारण मनोर नदी में देर रात जलस्तर बढ़ गया। नदी का पानी आसपास के खेतों में फैल गया है। सूचना है कि शाम तक नदी का जलस्तर सामान्य हो गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




