Heavy Rain Causes Rivers to Swell in Bagaha Disrupting Wildlife and Transportation बगहा-वाल्मीकिनगर पथ पर चढ़ा भपसा नदी का पानी, Bagaha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsHeavy Rain Causes Rivers to Swell in Bagaha Disrupting Wildlife and Transportation

बगहा-वाल्मीकिनगर पथ पर चढ़ा भपसा नदी का पानी

बुधवार रात नेपाल और पहाड़ी क्षेत्रों में हुई भारी बारिश के बाद, बगहा में भपसा और मनोर नदी का जल स्तर बढ़ गया है। भपसा नदी का पानी जंगलों में फैलने से जंगली जानवर परेशान हैं। सड़क पर पानी भरने से लोगों...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाFri, 12 Sep 2025 01:56 AM
share Share
Follow Us on
बगहा-वाल्मीकिनगर पथ पर चढ़ा भपसा नदी का पानी

बगहा, नगर प्रतिनिधि। बुधवार की रात नेपाल सहित पहाड़ी इलाको में हुई भारी बारिश के बाद पहाड़ी नदिया उफान पर है। पहाड़ी नदी मनोर व भपसा के जल स्तर में लगातार वृद्धि हो रही है। भापसा नदी के जल स्तर पर हुई वृद्धि के कारण नदी का पानी वीटीआर के जंगलों में फैल गया है। जिससे जंगली जानवरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जानवर ऊंचे स्थान की तलाश में इधर-उधर भटक रहे हैं। दूसरी ओर भपसा नदी का पानी बगहा वाल्मीकिनगर मुख्य सड़क पर हरदियाचाती के समीप बह रहा है। मुख्य सड़क पर एक फिट पानी हो जाने से लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है।

मनोर नदी के जलस्तर कोई वृद्धि के कारण दरदरी व आसपास के क्षेत्रों में नदी का पानी खेतों में फैल गया है। जिससे किसानों को नुकसान हुआ है। वही भपसा नदी पंचफेड़वा के पास तेजी से कटाव कर रही है। पचपेड़वा-नौरंगिया मुख्य सड़क पर भपसा नदी का दबाव सबसे अधिक है। नदी मुख्य सड़क पर कटाव कर रही है। जिससे पचपेड़वा के लोगों का आगमन प्रभावित हुआ है। पंचायत के मुखिया सुनील कुमार महतो ने बताया कि भापसा नदी के जल स्तर में हुई वृद्धि व नदी की तेज धारा के कारण नदी पंचफेड़वा समीप नदी कटाव कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।