ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बगहाहटेगा सिल्ट, सुंदर होगी गंडक की जलधारा

हटेगा सिल्ट, सुंदर होगी गंडक की जलधारा

गंडक की जलधारा को सुंदर बनाने की कोशिश की जाएगी। इसके लिए नदी में जमा सिल्ट को हटाया जाएगा। अभी तक लेफ्ट साइड में हो रहे काम को राइट साइड में भी कराया जाएगा, ताकि नदी का सिल्ट आंखो को न चुभे। ये...

हटेगा सिल्ट, सुंदर होगी गंडक की जलधारा
हिन्दुस्तान टीम,बगहाSun, 18 Nov 2018 11:20 PM
ऐप पर पढ़ें

गंडक की जलधारा को सुंदर बनाने की कोशिश की जाएगी। इसके लिए नदी में जमा सिल्ट को हटाया जाएगा। अभी तक लेफ्ट साइड में हो रहे काम को राइट साइड में भी कराया जाएगा, ताकि नदी का सिल्ट आंखो को न चुभे। ये बातें सीएम नीतीश कुमार ने कही। वे अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे।

रविवार सुबह सीएम ने मॉर्निंग वाक करने के क्रम में गंडक किनारे चल रहे निर्माण कार्य का जायजा लिया। उन्होंने गंडक बराज के अधीक्षण अभियंता एनके झा से आवश्यक जानकारी प्राप्त की। जायजा लेने के बाद सीएम ने उपस्थित अधिकारियों को कई निर्देश दिये। एसई ने बताया कि कटाव रोकने के लिए कटावरोधी कार्य कराया जा रहा है ताकि वाल्मीकिनगर को और सुंदर बनाया जा सके। उन्होंने बताया कि गंडक बराज से लेकर अमृत खोला तक गंडक नदी के किनारे-किनारे रीवर फ्रंट डेवलपमेंट का काम कराया जाएगा। इस कार्य के लिए अनुमति मिल चुकी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें