ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बगहादियारा के किसानों को सब्जी खेती पर अनुदान

दियारा के किसानों को सब्जी खेती पर अनुदान

दियारा के शब्जी कर रहे किसानों के लिए एक खुशखबरी। सब्जी की खेती कर टाल दियारा के किसान भी होगें खुशहाल। किसानों की आमदनी बढाने को लेकर विभाग की ओर से टाल दियारा के लिए भी योजनाएं चलायी जा रही है।...

दियारा के किसानों को सब्जी खेती पर अनुदान
हिन्दुस्तान टीम,बगहाMon, 24 Sep 2018 11:37 PM
ऐप पर पढ़ें

दियारा के शब्जी कर रहे किसानों के लिए एक खुशखबरी। सब्जी की खेती कर टाल दियारा के किसान भी होगें खुशहाल। किसानों की आमदनी बढाने को लेकर विभाग की ओर से टाल दियारा के लिए भी योजनाएं चलायी जा रही है। इन योजनाओं में तेजी आए और योजनाएं धरताल पर दिखे इसको लेकर कृषि कर्मियों को टास्क दिया गया है। प्रखंड बगहा दो के प्रखंड कृषि पदाधिकारी विनय कुमार ने बताया कि प्रखंड में पांच पंचायत क्रमश: नौरंगिया दरदरी, बेलहवा मदनपूर, चंपापूर गोनौली , देवरिया तरूअनवा एवं महुअवा कटहरवा टाल दियारा पंचायत के रूप में चयनित है। उन्होने बताया कि इन पंचायत की अधिकांश भूमि मरू है। जहां किसानों को कृषि कार्य करने में परेशानी होती है। ऐसे में दिायरा के अधिकांश भूमि पर खेती नही होती है। लेकिन विभाग की ओर दियारा के किसानों को प्रोत्साहित करने को लेकर योजना तैयार की गई है। उन्होंने बताया टाल दियारा के रूप में चयनित इन पंचायत में सब्जी की खेती को प्रोत्साहित किया जायेगा। एवं इसको लेकर किसानों को किसानों को प्रोत्साहित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इन पंचायत के किसानों को सिंचाई में हो परेशानी की मद्देनजर पीवीसी बोरिंग पर अनुदान दिया जा रहा है। साथ हीं किसानों को अनुदानित दर पर सब्जी बीज भीउपलब्ध कराया जा रहा है। ताकि टाल दियार के किसानों की आमदनी को बढ़ायी जा सके। उन्होंने बताया कि टाल दियार के पंचायतों के परवाल एवं मटर की खेती का लक्ष्य विभाग की ओर से प्राप्त हआ है। ऐसे में इन पंचायतों के कृषि कर्मियों को पंचायतवार लक्ष्य आवंटित करते हुए किसानों का चयन करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने बताया कि चयनित किसानों की सूची उपलब्ध होने के साथ हीं बीज वितरण की कवायद शुरू की जायेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें