ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बगहाजीएमसीएच : बाजार से मरीज खरीद रहे हैं दवा

जीएमसीएच : बाजार से मरीज खरीद रहे हैं दवा

गर्वमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पिछले एक माह से आवश्यक दवाओं की कमी है। दवाओं के कमी के कारण मरीज व उनके परिजनों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गरीब मरीज कर्ज लेकर अपने परिजनों के लिाए बाहर...

जीएमसीएच : बाजार से मरीज खरीद रहे हैं दवा
हिन्दुस्तान टीम,बगहाTue, 20 Oct 2020 10:02 PM
ऐप पर पढ़ें

गर्वमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पिछले एक माह से आवश्यक दवाओं की कमी है। दवाओं के कमी के कारण मरीज व उनके परिजनों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गरीब मरीज कर्ज लेकर अपने परिजनों के लिाए बाहर से दवाएं खरीद रहे हैं।

सोमवार की रात मेडिकल कॉलेज में दवा नहीं होने के कारण ही बवाल भी हुआ। ड्यूटी पर कार्यरत नर्सों का कहना था कि कुछ दवाएं ही उपलब्ध है। जबकि विरोध करने वालों का कहना था कि आपलोग दवा रहते हुए नहीं दे रही हैं। लेकिन हकिकत यह है कि अधिकांश जीवन-रक्षक दवाएं खत्म हो चूकी है। एंटीबॉयोटिक दवा एक भी नहीं है। इमरजेंसी वार्ड से लेकर महिला वार्ड तक आरएल, डीएनएस, मेनिटॉल के साथ-साथ सिरिंज व पट्टी उपलब्ध है। एक नर्स ने नाम न छापने के शर्त पर बताया कि एक माह से आवश्यक दवाओं की कमी है। जिसके चलते परेशानी हो रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें