जीएमसीएच की व्यवस्था नहीं है दुरुस्त: विधायक

सिकटा | एक संवाददाता पश्चिम चम्पारण में कोरोना के मामले प्रति दिन बढ़ रहे है।

जीएमसीएच की व्यवस्था नहीं है दुरुस्त: विधायक
Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाTue, 13 April 2021 05:51 PM
हमें फॉलो करें

सिकटा | एक संवाददाता

पश्चिम चम्पारण में कोरोना के मामले प्रति दिन बढ़ रहे है। लेकिन गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल की व्यवस्था दुरुस्त नहीं है। सामान्य बीमारी से पीड़ित रोगियों का इलाज कैसे होगा, यह चिंता का विषय है। उक्त बातें भाकपा (माले) के सिकटा विधायक विरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने कही। उन्होंने सोमवार को जीएमसीएच का दौरा किया। वे जीएमसीएच के व्यवस्था से संतुष्ट नही दिखे। श्री गुप्ता ने बताया कि कोरोना का संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है। इस परिस्थिति में सामान्य बिमारी के रोगियों का इलाज कैसे होगा। इसकी समुचित व्यवस्था नही होने से पिछले कोरोना काल में सामान्य बीमारियों से ग्रसित रोगियों की मरने वालों की संख्या ज्यादा थी। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज अस्पताल बुनियादी उपकरणों का अभाव झेल रहा है। कोरोना से निपटने के लिए स्वास्थ्यकर्मियों के सुरक्षाकीट तक नहीं है। 17 वेंटिलेटर की खरीद तो हुई, लेकिन मशीन अस्पताल के गोदाम में पड़े है। उपाधीक्षक डॉ. श्रीकांत दूबे ने विधायक से कहा कि रोगियों के इलाज में किसी प्रकार की कमी नहीं होने दी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें