उज्ज्वला योजना के तहत दिया गया गैस कनेक्शन
वाल्मीकिनगर। भारत सरकार की उज्ज्वला योजना के अंतर्गत आशीष इंडेन गैस वितरक वाल्मीकिनगर के...
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,बगहाSun, 12 Nov 2023 01:15 AM
ऐप पर पढ़ें
वाल्मीकिनगर। भारत सरकार की उज्ज्वला योजना के अंतर्गत आशीष इंडेन गैस वितरक वाल्मीकिनगर के द्वारा क्षेत्र के लगभग दर्जनों महिलाओं के बीच प्रधानमंत्री मोदी की महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत गरीब परिवारों की महिलाओं को गैस सिलेंडर ,गैस चूल्हा, रेगुलेटर और पाइप का नि:शुल्क वितरण किया गया। इस बाबत प्रबंधक आशीष गुप्ता ने बताया कि बीपीएल परिवारों के चयनित महिलाओं को केंद्र सरकार के योजना के अंतर्गत धुएं और प्रदूषण से बचाने के लिए उज्ज्वला योजना के तहत निशुल्क गैस कनेक्शन उपलब्ध कराया जा रहा है। मौके पर गैस एजेंसी के कर्मियों में कार्यालय प्रबंधक मनोज कुमार मिश्रा, कर्मी राजन शर्मा समेत अन्य उपस्थित रहे।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
