Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsFraud Alert Revenue Officer Impersonator Targets Applicants in Betiah
राजस्व अधिकारी बन ठगी में डीम का संज्ञान

राजस्व अधिकारी बन ठगी में डीम का संज्ञान

संक्षेप: बेतिया में एक व्यक्ति ने राजस्व अधिकारी बनकर मोबाइल पर आवेदकों से धोखाधड़ी का प्रयास किया। डीएम धर्मेंद्र कुमार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। ठकराहां के सीओ ने...

Wed, 3 Sep 2025 11:45 PMNewswrap हिन्दुस्तान, बगहा
share Share
Follow Us on

बेतिया, बेतिया प्रतिनिधि। राजस्व अधिकारी बनकर मोबाइल पर आवेदक से धोखाधड़ी करने का मामला जिला प्रशासन के संज्ञान में आया है। डीएम धर्मेन्द्र कुमार ने इस पूरे प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। ठकराहां के राजस्व अधिकारी बनकर एक शख्स ने मोबाइल फोन के माध्यम से आवेदक से ठगी करने का प्रयास किया। जिसका ऑडियो वायरल हो गया। मामले की जानकारी मिलते ही सीओ ठकराहां नें स्थानीय थाने में सनहा दर्ज करा दिया है। और पुलिस इस मामले की गहन जांच में जुट गई है। डीएम ने स्पष्ट किया कि ऐसे मामलों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने जिलेवासियों से अपील की है कि अज्ञात या संदिग्ध फोन कॉल पर भरोसा न करें। किसी भी प्रकार की मांग या प्रलोभन में न फंसें। यदि कोई व्यक्ति अधिकारी या कर्मचारी बनकर ठगी का प्रयास करता है।