ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बगहािबनवलिया में लकड़बग्घे का उत्पात, पांच ग्रामीण जख्मी

िबनवलिया में लकड़बग्घे का उत्पात, पांच ग्रामीण जख्मी

वीटीआर से भटके लकड़बग्घे ने हरनाटांड के बिनवलिया में तीन घंटे मचाया उत्पात एक गामीण को घसीटते हुए ले गया सौ मीटर दूर, जख्मी कर छोड़ा मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम, घायलों को उपचार के लिए...

िबनवलिया में लकड़बग्घे का उत्पात, पांच ग्रामीण जख्मी
हिन्दुस्तान टीम,बगहाFri, 23 Jun 2017 06:43 PM
ऐप पर पढ़ें

वीटीआर से भटके लकड़बग्घे ने हरनाटांड के बिनवलिया में तीन घंटे मचाया उत्पात एक गामीण को घसीटते हुए ले गया सौ मीटर दूर, जख्मी कर छोड़ा मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम, घायलों को उपचार के लिए भेजा लकड़बग्घे को पकडने में लगे हैं वनकर्मी वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के जंगल से भटके लकड़बग्घे ने शावक के साथ रिहायशी क्षेत्र के बिनवलिया गांव में तीन-चार घंटे तक जमकर उत्पात मचाया। अब तक पांच लोगों को बुरी तरह जख्मी कर चुका है। घटना गुरुवार देर रात की है। हमले के बाद उसने गांव के समीप गन्ने के खेत में डेरा डाल दिया है। लकड़बग्घे के डर से लोगों में दहशत का माहौल है। जानमाल की सुरक्षा के लिए लोग रतजगा कर रहे हैं। घटना की सूचना पर हरनाटांड वन क्षेत्र अधिकारी समेत वनकर्मियों की टीम शुक्रवार सुबह बिनवलिया पहुंची। टीम के सदस्यों ने हमले में जख्मी लोगों को हरनाटांड अस्पताल भेजा। इसके बाद लकड़बग्घे को पकड़ने के लिए गन्ने के खेतों में कसरत शुरू कर दी। घटना की पुष्टि करते हुए हरनाटांड वन क्षेत्र के रेंजर रमेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि लकड़बग्घे के हमले में पांच लोग जख्मी हुए हैं। जानवर के फुटमार्क व हमले के तरीके के पता चला कि वह लकड़बग्घा है। ग्रामीणों को सतर्कता बरतने को कहा गया है। जानवर के दिखने पर तुरंत वन क्षेत्र कार्यालय को सूचना देने व समूह में होकर जंगल की तरफ खदेड़ने की अपील भी की गयी है। वनकमियों की टीम बिनवलिया व आसपास के सरेहों में कैम्प कर लकड़बगघे को पकड़ने में जुटी है। जांच के बाद पीड़ितों को हर संभव सहायता प्रदान की जायेगी। वन प्रमण्डल दो के डीएफओ अमित कुमार ने बताया कि गांव में लकड़बग्घे के घुसने कि सूचना है। रेंजर के नेतृत्व में वनकमियों को भेजा गया है। घायलों को जांच और मेडिकल रिपोर्ट के बाद सरकारी सहायता दिलाई जाएगी। उधर, मौके पर मौजूद बिनवलिया बोदसर के मुखिया इन्द्रदेव पासवान ने बताया कि लकड़बग्घे का उत्पात गुरुवार रात करीब आठ बजे से शुक्रवार अहले सुबह तक रहा। उन्होंने घायलों के बेहतर इलाज व पीड़ितों की सहायता की मांग की है। बाघ व तेंदुए की चर्चा से अफरातफरी रिहायशी क्षेत्र के बिनवलिया गांव में गुरुवार रात बाघ या तेंदुआ होनी कि चर्चा से अफरातफरी मच गई थी। कुछ लोग उसे बाघ बता रहे थे तो कुछ तेंदुआ। हालांकि, वन वन विभाग की टीम ने जांच के बाद लकड़बग्घा होने का खुलासा किया। फोटो बगहा फोटो 9 : बिनवलिया में लकड़बग्घे के फुटमार्क को चिह्नित कर जांच करते वन अधिकारी। फोटो बगहा फोटो 10 : बिनवलिया में लकड़बग्घे के हमले में घायल ग्रामीण से मिलते वन अधिकारी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें