ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बगहा प्रकाश हत्याकांड में अज्ञात पर एफआईआर  

प्रकाश हत्याकांड में अज्ञात पर एफआईआर  

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिंघाछापर गांव में गुरुवार की रात प्रकाश कुमार की गला रेत कर हत्या करने के मामले में अज्ञात अपराधियों के विरूद्ध पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। एसडीपीओ पंकज कुुमार रावत ने बताया...


प्रकाश हत्याकांड में अज्ञात पर एफआईआर

 
हिन्दुस्तान टीम,बगहाFri, 04 May 2018 02:30 PM
ऐप पर पढ़ें

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिंघाछापर गांव में गुरुवार की रात प्रकाश कुमार की गला रेत कर हत्या करने के मामले में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। एसडीपीओ पंकज कुुमार रावत ने बताया कि मृतक के भाई रंजेश कुमार की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। एफआईआर में बताया गया है कि 2 मई की रात करीब 8:00 बजे प्रकाश खाना खा कर घर में था। तभी उसे किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन किया। फोन काटने के बाद प्रकाश ने परिजनों से कहा कि वह 10 मिनट बाद घर लौट आएगा। लेकिन वह वापस घर पर नहीं लौटा। अगले दिन सुबह करीब 6:30 बजे रंजेश अपने बेटे को स्कूल छोड़कर घर वापस आया तो सूचना मिली कि प्रकाश का शव गन्ने के खेत में पड़ा हुआ है। जब परिजन वहां पहुंचे तो देखा कि प्रकाश की हत्या गला रेत कर दी गई है। पुलिस ने घटना स्थल से जिस बाइक को बरामद किया है वह बाइक सिंगाछापर निवासी सतीश प्रभाकर उर्फ चंदन डॉन की है। चंदन डॉन तब सुर्खियों में आया था जब उसका नाम अपने गिरोह के सरगना हुसैनी गद्दी की हत्या के मामले में आया। हुसैनी गद्दी की हत्या बारी टोला के समीप देर रात में अपराधियों ने गोली मार कर दी थी। जिस मामले में हुसैनी के परिजनों ने एफआईआर दर्ज कराई थी। एफआईआर में कहा गया था कि हुसैनी को चंदन डॉन ने ही फोन कर अपने गांव सिंगाछापर बुलाया था। 

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें