ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बगहामुखिया के देवर से मारपीट में एफआईआर दर्ज

मुखिया के देवर से मारपीट में एफआईआर दर्ज

भंगहा थाने के रामपुर पंचायत की मुखिया लीना देवी के देवर-देवरानी के साथ हुई मारपीट के मामले में हरिजन थाना चनपटिया में एफआईआर दर्ज की गयी है।इसमें चपरिया टोला निवासी मो. सलाउद्दीन, मुन्ना मियां, अफताब...

मुखिया के देवर से मारपीट में एफआईआर दर्ज
हिन्दुस्तान टीम,बगहाFri, 29 May 2020 09:27 PM
ऐप पर पढ़ें

भंगहा थाने के रामपुर पंचायत की मुखिया लीना देवी के देवर-देवरानी के साथ हुई मारपीट के मामले में हरिजन थाना चनपटिया में एफआईआर दर्ज की गयी है।इसमें चपरिया टोला निवासी मो. सलाउद्दीन, मुन्ना मियां, अफताब मियां तथा अरसुल मियां को नामजद किया गया है। कांड के अनुसंधानकर्ता रंजीत राम ने बताया कि इस मामले में छानबीन शुरू कर दी गयी है। कांड के अभियुक्त मो. सलाउद्दीन ने भी बेहरी गांव निवासी रामपुर पंचायत के मुखिया के देवर कमलेश महतो समेत चार पर चाकू से वार कर घायल करने का मामला दर्ज कराया है। दोनों मामले एक दूसरे से जुड़े हुए है। छानबीन में मामला सत्य पाए जाने पर दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। एफआईआर में कमलेश महतो ने आरोप लगाया है कि वे 23 मई की सुबह साब बजे चपरिया टोला में मनरेग के तहत पइन की हो रही सफाई के काम को देखने गए थे। तब नामजद आरोपियों ने उन्हें काम देखने से मना किया। विरोध करने पर आरोपी उन्हें मारपीट कर घर में ले जाकर बंद कर दिए। सूचना पर कमलेश के परिजन वहां पहुंचे तो कमलेश की पत्नी रामपति देवी के साथ भी मारपीट की गयी। ग्रामीण सूत्रों के अनुसार मुखिया लीना देवी के पंचायत में सरकारी योजना से हो रहे काम को एक वर्ष पूर्व तक मो. सलाउद्दीन व अन्य लोग देखते थे। लेकिन बाद में मुखिया ने सलाउद्दीन को काम देखने से मना कर दिया था।इसी को लेकर यह विवाद हुआ है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें