ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बगहाव्यवसायी से पचास हजार की ठगी

व्यवसायी से पचास हजार की ठगी

नौतन। नौतन बाजार स्थित मोबाइल दुकानदार बालेश्वर प्रसाद से चेक कांट कर खाप टोला के राजीव रंजन कुमार ने पचास हजार रुपये की ठगी कर रूपया वापस नहीं...

व्यवसायी से पचास हजार की ठगी
हिन्दुस्तान टीम,बगहाFri, 28 Jan 2022 05:01 PM
ऐप पर पढ़ें

नौतन। नौतन बाजार स्थित मोबाइल दुकानदार बालेश्वर प्रसाद से चेक कांट कर खाप टोला के राजीव रंजन कुमार ने पचास हजार रुपये की ठगी कर रूपया वापस नहीं किया। विवश होकर दुकानदार ने न्यायालय द्वारा चेक बाउंस करा कर थाने को आवेदन देकर राशि वापस दिलाने का एक आवेदन सौपा है। दुकानदार द्वारा सौपें गए आवेदन के आलोक में पुलिस मामले की जांच पडताल शुरू कर दी है। दुकानदार बालेश्वर प्रसाद ने कहा कि दिनांक 7-3-21 को कातिब मुनीलाल पासवान और गवाह प्रवेज आलम के सामने खाप टोला गाँव के राजीव रंजन कुमार ने एक कागज बनाते हुए पचास हजार रूपये लिया और बदले में चेक भी कांट कर दिया।जब पैसा देने का समय हुआ तो दुकानदार ने अपने रूपए की मांग की तब उसने गाली गलौज करते हुए मारपीट करने पर उतारू हो गया। ग्रामीणों द्वारा लाख प्रयास के बाद भी पचास हजार रुपये वापस नहीं की।विवश होकर दुकानदार ने न्यायालय में वकालत नोटीस जारी कर चेक को बाउंस करा दिया। और इसकी लिखित शिकायत थाने में की। इधर थाने में लिखित शिकायत के बाद पुलिस के द्वारा आरोपी के खिलाफ कोई कारवाई नही किये जाने से दुकानदार उदास है। प्रभारी थानाध्यक्ष सुजीत कुमार दास ने बताया कि आवेदन मिला है पुलिस जांच कर रही है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें