ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बगहालापरवाही पर परियोजना प्रबंधक से स्पष्टीकरण

लापरवाही पर परियोजना प्रबंधक से स्पष्टीकरण

बेतिया | बेतिया कार्यालय कार्य में लापरवाही, स्वेच्छाचारिता, अनुशासनहीनता एवं असंवेदनशीलता को लेकर...

लापरवाही पर परियोजना प्रबंधक से स्पष्टीकरण
हिन्दुस्तान टीम,बगहाWed, 04 Aug 2021 11:01 PM
ऐप पर पढ़ें

बेतिया | बेतिया कार्यालय

कार्य में लापरवाही, स्वेच्छाचारिता, अनुशासनहीनता एवं असंवेदनशीलता को लेकर महिला विकास निगम की जिला परियोजना प्रबंधक से जिलाधिकारी ने स्पष्टीकरण मांगा है। मुख्यमंत्री नारी शक्ति योजना अंतर्गत जिले में अल्पावास गृह का संचालन किया जा रहा है। योजना के सुचारू संचालन के लिए मार्गदर्शिका के अनुसार जिले में संचालित अल्पावास गृह का नियमित निरीक्षण एवं अनुश्रवण जिला परियोजना प्रबंधक को करते हुए प्रतिवेदन निगम मुख्यालय को उपलब्ध कराना है। लेकिन विभागीय निर्देश के बावजूद अल्पावास गृह का निरीक्षण एवं अनुश्रवण प्रतिवेदन निगम मुख्यालय को उपलब्ध नहीं कराया गया है। जिसकेे बाद जिलाधिकारी कुंदन कुमार द्वारा इसे अत्यंत गंभीरता से लिया गया है। जिलाधिकारी द्वारा कहा गया है कि मुख्यमंत्री नारी शक्ति योजना अंतर्गत जिले में अल्पावास गृह का नियमित रूप से निरीक्षण एवं अनुश्रवण आवश्यक है। विभागीय प्रावधानों के अनुरूप अल्पावास गृह का नियमित निरीक्षण एवं अनुश्रवण से संबंधित प्रतिवेदन मुख्यालय को उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है।इस प्रकार का कृत्य पदीय दायित्वों के प्रति घोर लापरवाही, स्वेच्छाचारिता, अनुशासनहीनता एवं असंवेदनशीलता को परिलक्षित करता है। इस प्रकार का कृत्य कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है।उक्त आलोक में दो दिनों के अंदर अपना स्पष्टीकरण जिला गोपनीय शाखा को उपलब्ध कराएं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें