ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बगहापरीक्षा केंद्र पर एक घंटा पहले पहुंचें परीक्षार्थी

परीक्षा केंद्र पर एक घंटा पहले पहुंचें परीक्षार्थी

परीक्षा में परीक्षार्थियों को एक घंटा पहले पहुंचने का निर्देश दिया गया है। ताकि परीक्षा केंद्र के भीतर प्रवेश करने में किसी भी परीक्षार्थी को परेशानी नहीं उठानी...

परीक्षा केंद्र पर एक घंटा पहले पहुंचें परीक्षार्थी
हिन्दुस्तान टीम,बगहाMon, 14 Oct 2019 08:50 PM
ऐप पर पढ़ें

परीक्षा में परीक्षार्थियों को एक घंटा पहले पहुंचने का निर्देश दिया गया है। ताकि परीक्षा केंद्र के भीतर प्रवेश करने में किसी भी परीक्षार्थी को परेशानी नहीं उठानी पड़े।

इन केंद्रों पर इतने परीक्षार्थी होंगे शामिल

: जिले में कुल 17 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की जाएगी। जिसमें सबसे ज्यादा परीक्षार्थी एमजेके कॉलेज में 1500, आरएलएसवाई कॉलेज 1300, सरस्वती विद्या मंदिर बरवत सेना 1000, राज इंटर कॉलेज 850, विपिन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय 650, राज्य संपोषित कन्या प्लस टू विद्यालय 600, एजी चर्च स्कूल 500, नोट्रेडेम पब्लिक स्कूल 500, गुलाब मेमोरियल इंटर कॉलेज 500, आदर्श विपिन मध्य विद्यालय में 500, महंत रामरूप गोस्वामी इंटर कॉलेज 450, संत टेरेसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल 450,के आर सीनियर सेकेंडरी स्कूल 450, राजकीय प्लस टू विद्यालय कुमारबाग 400, नेशनल पब्लिक हाई स्कूल 400, अमना उर्दू प्लस टू विद्यालय 350 और सबसे कम केपी कन्या प्लस टू विद्यालय 250 अ्भ्यियथयों के लिए परीक्षा केंद्र बनाया गया है।

जिला शिक्षा पदाधिकारी हरेंद्र झा ने सभी केंद्राधीक्षकों को आवंटित अ्भ्यियथयों की संख्या के अनुरूप सभी आवश्यक तैयारियां करने पूरा करने का निर्देश दिया है। डीईओ ने कहा है कि केंद्राधीक्षक 15 अक्टूबर को दोपहर 12 से 2 बजे तक होने वाली प्रतियोगिता परीक्षा के लिए शौचालय, पानी व बिजली व्यवस्था की गई है। वीक्षकों की कमी होने की स्थिति में जल्द से जल्द जिला शिक्षा कार्यालय में इसकी जानकारी देनी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें