ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बगहाहादसा होने पर सबकुछ हो जाएगा खाक

हादसा होने पर सबकुछ हो जाएगा खाक

पश्चिम चम्पारण के जिला मुख्यालय बेतिया से लेकर दूर दराज के बाजारों में पटाखें बेचे जाते है। लेकिन नगर से लेकर ब्लॉक स्तर तक की दुकानों का अब तक कोई लाइसेंस नहीं है। मीना बाजार में लगभग एक दर्जन से...

हादसा होने पर सबकुछ हो जाएगा खाक
हिन्दुस्तान टीम,बगहाThu, 29 Oct 2020 11:32 PM
ऐप पर पढ़ें

पश्चिम चम्पारण के जिला मुख्यालय बेतिया से लेकर दूर दराज के बाजारों में पटाखें बेचे जाते है। लेकिन नगर से लेकर ब्लॉक स्तर तक की दुकानों का अब तक कोई लाइसेंस नहीं है। मीना बाजार में लगभग एक दर्जन से ज्यादा छोटी बड़ी दकाने है जो पटाखा बेचती है। इनमे से अधिकांश दुकाने तंग गलियों में है। जहां पर हमेशा भीड़ रहती है। ऐसे में कोई हादसा होने पर परिणाम भयंकर हो सकते है।

मीना बाजार के व्यवसायी संजय कुमार ने बताया कि पर्वों के अवसर पर वे लोग पटाखा लाकर बेचते है। दुकान में आग बुझाने के उपकरण व अन्य सामाग्रियों को उन्होंनें दिखाया। जबकि करिमुल्लाह तथा इम्तेया अहमद ने बताया कि यहां पर पटाखा का होलसेल नहीं होता है।मीना बाजार में भी खुदरा दुकाने है जो पटना व मुजफ्फरपुर से दीपावली व शादी-विवाह के सीजन में पटाखा लाकर बेचते है।सुरक्षा के उपकरण दुकानदारों ने रखे है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें