ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बगहा अभियंता प्रमुख ने पीपी तटबंध का किया निरीक्षण

अभियंता प्रमुख ने पीपी तटबंध का किया निरीक्षण

नेपाल की तराई क्षेत्रों में हो रही बारिश से गंडक नदी की जलस्तर में बीते दो दिनों से लगातार हो रही वृद्धि के मद्धेनजर जल संसाधन विभाग के अभियंता प्रमुख राजेश कुमार द्वारा टीम के साथ पीपी तटबंध पर...


अभियंता प्रमुख ने पीपी तटबंध का किया निरीक्षण
हिन्दुस्तान टीम,बगहाSun, 21 Jun 2020 06:07 PM
ऐप पर पढ़ें

नेपाल की तराई क्षेत्रों में हो रही बारिश से गंडक नदी की जलस्तर में बीते दो दिनों से लगातार हो रही वृद्धि के मद्धेनजर जल संसाधन विभाग के अभियंता प्रमुख राजेश कुमार द्वारा टीम के साथ पीपी तटबंध पर निरीक्षण करके संवेदनशील विन्दुओं पर गंडक नदी की स्थिति का हाल जाना गया। निरीक्षण के दौरान अभियंता प्रमुख ने पीपी तटबंध पर बाढ़ पूर्व किए गए एंटीरोजन की फलाफल का भी हाल जाना गया। अभियंता प्रमुख ने पीपी तटबंध की जीएच प्रभाग से निरीक्षण शुरू की,और भूईधरवा,चंदरपुर,दूलारी सभी विन्दुओं पर गंडक की रूख और धारा का जायजा लिया और हाल जाना गया। निरीक्षण के दौरान अभियंता प्रमुख द्वारा संवेदनशील विन्दुओं पर सतत निगरानी और नियमित निरीक्षण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। अभियंता प्रमुख राजेश कुमार ने बताया कि पानी के डिस्चार्ज के चलते गंडक नदी की जलस्तर बढ़ रहा है। हांलाकि इससे तटबंध पर कोई असर नही पड़ेगा। नदी की जलस्तर बढ़ने से कुछ ठोकरों पर दबाव प्रतित हो रहा है। परंतु कोई नुकसान प्रतित नही हो रहा है। गंडक की रुख परिवर्तनशील है। इसके मद्धेनजर जीएच प्रभाग,भूईधरवा,दूलारी में संवेदनशील विन्दुओं पर विशेष निगरानी रखने का आदेश दिया गया है। जहां गृहरक्षक बलों और अभियंताओं नियमित रुप से सतत निगरानी की जा रही है। इन संवेदनशील विन्दुओं के संबंध में मुख्य अभियंता और अधीक्षण अभियंता को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें