हाईकोर्ट के आदेश से हटा अतिक्रमण
सिकटा। गोपालपुर थाने के सिकटा प्रखंड के बिरईठ गांव में हाईकोर्ट के आदेश पर...

सिकटा। गोपालपुर थाने के सिकटा प्रखंड के बिरईठ गांव में हाईकोर्ट के आदेश पर पुलिस-प्रशासन ने अतिक्रमणकारी के घर को बुलडोजर चलाकर घ्वस्त कर दी। वहीं परिवादी को भी मंहगा पड़ा। क्योंकि अतिक्रमण के जद आने पर उसके भी घर पर बुलडोजर चलाकर तोड़ दी गई।सीओ मनीष कुमार ने बताया कि बिरईठ गांव के दुर्गेश शर्मा अपने घर के सामने अतिक्रमण को लेकर हाईकोर्ट में परिवाद दायर किया था। जिसमें पट्टीदार स्वर्गीय अमेरिका शर्मा की पत्नी उर्मिला देवी पर सरकारी गैरमजरूआ मालिक की भूमि अतिक्रमण कर घर बनाने का आरोप लगाया था। हाईकोर्ट के निर्देश पर सरकारी भूमि को पहले चिह्नित किया गया। जिसमें परिवादी समेत अतिक्रमणकारी आरोपी का भी घर था।जिसे लेकर दोनों का घर तोड़कर अतिक्रमण मुक्त कराया गया।उन्होंने बताया कि अतिक्रमण साफ होने से पीछे के सभी लोगों के लिए सड़क से सम्पर्क स्थापित हो गया है।यह विवाद वर्षों पहले से चल रहा था। जिसे लेकर सामाजिक व प्रशासनिक स्तर पर भी समझौते का पहल हुआ।
