Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsEmpowering Girls Celebrating National Girl Child Day in Betiah

जिला जज ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को किया सम्मानित

बेतिया में बालिका दिवस पर प्रभारी प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रमोद कुमार यादव ने कहा कि बालिकाएं देश की अनमोल धरोहर हैं। सरकारी योजनाओं से उनकी स्थिति में सुधार हुआ है, लेकिन आज भी कई चुनौतियां...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाSat, 11 Oct 2025 07:28 PM
share Share
Follow Us on
जिला जज ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को किया सम्मानित

बेतिया ,विधि संवाददाता बालिकाएं देश की अनमोल धरोहर हैं। सरकारी योजनाओं तथा न्यायपालिका की सक्रियता के कारण उनकी स्थिति में सुधार हुआ है। बावजूद आज भी उनके सामने अनेक चुनौतियां हैं। समाज में वे और आगे बढ़े इसके लिए इन्हें और भी सशक्त होना पड़ेगा। उक्त बातें प्रभारी प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रमोद कुमार यादव ने शनिवार को एडीआर बिल्डिंग में आयोजित बालिका दिवस के अवसर पर कहीं। श्री यादव ने कहा कि वर्तमान परिवेश में बालिकाओं की स्थिति और सुदृढ़ किए जाने को ले सरकार एवं नालसा द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही है। जिसके तहत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, सुकन्या समृद्धि योजना, बालिका समृद्धि योजना तथा लाडली योजना के साथ-साथ अन्य कई योजनाओं का लाभ उन्हें दिया जा रहा है।

इस अवसर पर प्रभारी जिला जज एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अमरेंद्र कुमार राज के द्वारा जिले में संचालित विधि साक्षरता क्लब के छात्रों के द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली दिव्या कुमारी को पेंटिंग, सफा परवीन पेंटिंग, कामिनी कुमारी निबंध तथा वाद विवाद प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली रानी खातून को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल दे सम्मानित किया गया। मंच का संचालन विधिक साक्षरता क्लब के संचालक राकेश डी क्रूज़ के द्वारा की गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।