गंडक दियारा में फिर आठ हिरणों को किया गया रेस्क्यू
गंडक नदी की तेज धारा में बह कर जंगल क्षेत्र से दर्जनों हिरणों का समूह गंडक पार के चारो प्रखंडों में चले गए हैं। इन हिरणों को सुरक्षित रेस्क्यू करने के लिए बगहा वन क्षेत्र की ओर से चार टीमों को लगाई...

गंडक नदी की तेज धारा में बह कर जंगल क्षेत्र से दर्जनों हिरणों का समूह गंडक पार के चारो प्रखंडों में चले गए हैं। इन हिरणों को सुरक्षित रेस्क्यू करने के लिए बगहा वन क्षेत्र की ओर से चार टीमों को लगाई गई है। यह टीम धनहा, ठकराहा, पिपरासी क्षेत्र से बुधवार की रात व गुरुवार की दोपहर में रेस्क्यू कर आठ हिरणों को सुरक्षित रेस्क्यू किया है।बगहा क्षेत्राधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि गंडक नदी में आई बाढ़ के पानी में बह कर जंगल व दियारा क्षेत्रों से हिरणों का बड़ी समूह इन क्षेत्रों में चला गया है। इन हिरणों को सुरक्षित रेस्क्यू करने के लिए चारों प्रखंड के दियारा क्षेत्र में वन र्किमयों की टीम को लगाई गई है। यह टीम मिल रही सूचनाओं के आधार पर हिरणों को सुरक्षित रेस्क्यू करने में लगी है।
