ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बगहादेश के विकास के लिए आर्थिक आरक्षण जरूरी

देश के विकास के लिए आर्थिक आरक्षण जरूरी

देश विकास मे संवर्ण कि भूमिका अग्रणी रही है। विकसित देश हेतु आर्थिक आधार पर दिऐ गये आरक्षण का लाभ जल्द लागु करना हर राज्य सरकार के लिऐ आवश्यक...

देश के विकास के लिए आर्थिक आरक्षण जरूरी
हिन्दुस्तान टीम,बगहाThu, 31 Jan 2019 12:03 AM
ऐप पर पढ़ें

देश विकास मे संवर्ण कि भूमिका अग्रणी रही है। विकसित देश हेतु आर्थिक आधार पर दिऐ गये आरक्षण का लाभ जल्द लागु करना हर राज्य सरकार के लिऐ आवश्यक है।

उक्त बातें संवर्ण विकास मंच के बैठक के दौरान अहवर तिवारी टोला मे बुधवार को चम्पारण के र्चिचत फिल्म निर्माता-निर्देशक सह जदयू के जिला कार्यकारिणी सदस्य एवं संवर्ण विकास मंच के संस्थापक श्रीमान मिश्र ने कही। सफाई,समाजिक उत्थान हेतु पहल मे भागीदारी,समाज को एकत्र रखने तथा राष्ट्र के प्रति समर्पण का भावना रखने कि क्षमता शुरू से ही संवर्णो मे रहा है।आज के परिवेश मे संवर्णो को एकत्रीत होना परम आवश्यक है। संवर्ण शुरू से ही अखण्डता और धर्मनिरपेक्षता के पक्षधर रहे है। संवर्ण विचार मंच के जिला संचोजक सह जदयू बुद्धिजीवि समाज के जिलाउपाध्यक्ष विनय कुमार तिवारी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार संवर्णो को आर्थिक आधार पर 10 प्रतिशत का आरक्षण देकर देश विकास हेतू अनोखा काम किया है। बैठक मे सरकार द्वारा चलाई जा रही लाभकारी योजनाओं के चर्चा के साथ संवर्णो को राजनीति मे भागीदारी के साथ गरीब संवर्ण के बेरोजगार युवकों के भविष्य को लेकर रणनीति बनाई ग ई। बैठक के दौरान बिहार के वर्तमान सरकार कि सरहाना कि गयी।साथ ही मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना के तहत हर घर को बिजली,शुद्ध पेयजल,शौचाल के साथ हर गांव को पक्की नली-गली का लाभ,महिला आरक्षण,स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड,स्वयं सहायता भत्ता जैसे अनेक कल्याणकारी योजना से बिहार के हर तबके को लाभ पहुँच रहा है।

जिसको लेकर बिहार 29 राज्यों मे स्वच्छता और विकास मे अग्रणी बना है। इस मौके पर प्रमोद कुमार तिवारी,सुधीर कुमार तिवारी,गुड्डू तिवारी,बैधनाथ सिंह,सुभाष सिंह,संजय ओझा,डाक्टर आलोक पाण्डेय,मनोहर झा,नवीन कुमार मिश्रा,राधेश्याम तिवारी, अभिषेक रंजन,मिथलेश तिवारी, विन्देश्वर तिवारी,बब्लू तिवारी, चन्द्रमोहन तिवारी,पुष्पेश कुमार,सुशील कुमार आदि लोग उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें