बास्केटबॉल: कई विवि की टीमों का आगमन आज से
मुजफ्फरपुर में 26 से 30 दिसंबर तक होने वाली ईस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी महिला बास्केटबॉल चैम्पियनशिप की तैयारियाँ जोरों पर हैं। विभिन्न विश्वविद्यालयों की टीमें मंगलवार से आना शुरू करेंगी। आयोजन समिति...

मुजफ्फरपुर। बीआरएबीयू के तत्वावधान में 26 से 30 दिसंबर तक होने वाले ईस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी वीमेंस बास्केटबॉल चैम्पियनशिप की तैयारी जोरों पर है। कई विवि की टीमों का आगमन मंगलवार से होगा। आयोजन समिति और विभन्नि उपसमितियां में शामिल संयोजक व सदस्य अपने-अपने स्तर से तैयारी में जुटे हैं। टूर्नामेंट के तकनीकी और मैदान उप समिति को टूर्नामेंट के तहत खेले जाने वाले मैचों को लेकर जिम्मेदारी दी गई है। वहीं बिहार बास्केबॉल एसोसिएशन के सचिव सुशील कुमार मैचों के संचालन के लिए इंडिया व राज्यस्तर के पैनल रेफरी व रेकार्डर की प्रतिनियुक्ति की जिम्मेदारी रहेगी। वहीं तकनीकी और मैदान उप समिति के संयोजक एलएस कॉलेज के खेल निदेशक महेन्द्र प्रसाद के मार्गदर्शन में आरडीएस कॉलेज के खेल निदेशक पूर्व वॉलीबॉल खिलाड़ी रवि कुमार शंकर, जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन के सचिव अखिलेश कुमार मणि, संयुक्त सचिव विनय शंकर, नेशनल वॉलीबॉल के रेफरी रहे करूणेश कुमार, एसएनएस कॉलेज के खेल निदेशक सन्नी श्रीवास्तव, एलएनटरी कॉलेज के खेल निदेशक विजय कुमार, टीपी वर्मा कॉलेज के खेल निदेशक सुनील वर्मा, एमएस कॉलेज के खेल निदेशक मनोरंजन प्रसाद सिंह, तिरहुत फिजिकल कॉलेज के प्राचार्य शक्तिवान सिंह, बिहार एथलेटक्सि कोच अभीजित आंनद, वरीय एथलीट चन्द्रभूषण कुमार आदि को बास्केबॉल दुरुस्त करने और 22 विवि से आने वाली टीमों की एलिजिबिटी फरफार्मा वेरीफिकेशन की जिम्मेदारी रहेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।