Domestic Violence Case Woman Injured Over Dowry Demand in Bihar दो लाख रुपये दहेज के लिए विवाहिता की पिटाई, Bagaha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsDomestic Violence Case Woman Injured Over Dowry Demand in Bihar

दो लाख रुपये दहेज के लिए विवाहिता की पिटाई

बेतिया , हिंदुस्तान संवाददाता मानपुर थाना क्षेत्र के डमरापुर निवासी बिट्टू राम की पत्नी

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाTue, 2 Sep 2025 02:53 AM
share Share
Follow Us on
दो लाख रुपये दहेज के लिए विवाहिता की पिटाई

बेतिया , हिंदुस्तान संवाददाता मानपुर थाना क्षेत्र के डमरापुर निवासी बिट्टू राम की पत्नी सुनम देवी को मारपीट कर जख्मी कर दिया गया है। दो लाख रुपये दहेज नहीं देने पर ससुराल वालों ने मारपीट की है । इस मामले में सुनम देवी ने पति बिट्टू राम, सास सीता देवी, ससुर महेश राम के खिलाफ मानपुर थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। एफआईआर में सुनम देवी ने बताया है कि उसकी शादी वर्ष 2022 में बिट्टू राम से हुई। शादी में उसके पिता साठी थाना क्षेत्र के राय बरवा निवासी किशोर राम ने ससुराल वालों को उपहार स्वरूप दो लाख रुपये, कपड़ा, बर्तन व अन्य सामान देकर विदा किए।

वह ससुराल में कुछ दिनों तक ठीक से रही। इसके बाद ससुराल वाले उसके साथ मारपीट करने लगे। दहेज में दो लाख रुपये की मांग करने लगे। इधर 27 अगस्त को वह अपने कमरे में थी। तभी आरोपित आए और उसकी स्त्री धन, आभूषण की मांग करने लगे। आभूषण देने से इनकार करने पर मारपीट कर उसे जख्मी कर दिए। इसके बाद उसने इसकी सूचना मायके वालों को दी। सूचना पर उसका भाई आया और अस्पताल में भर्ती कराया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।