ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बगहासंतघाट में डायवर्सन पर कीचड़, चलना मुश्किल बरसात मे बढ़ी परेशानियां

संतघाट में डायवर्सन पर कीचड़, चलना मुश्किल बरसात मे बढ़ी परेशानियां

संतघाट चन्द्रावत नदी पर का ध्वस्त पुल के कारण बरसात में लोगों की परेशानियां दुगुनी हो गई है । डायर्वसन भी लगातार बारिश के कारण आवागमन के लायक नही है । संतघाट का पुल एक वर्ष से क्षति ग्रस्त है ।...

संतघाट चन्द्रावत नदी पर का  ध्वस्त पुल के कारण बरसात में लोगों की परेशानियां दुगुनी हो गई है । डायर्वसन भी लगातार बारिश के कारण आवागमन के लायक नही है । संतघाट का पुल एक वर्ष से क्षति ग्रस्त है ।...
1/ 3संतघाट चन्द्रावत नदी पर का ध्वस्त पुल के कारण बरसात में लोगों की परेशानियां दुगुनी हो गई है । डायर्वसन भी लगातार बारिश के कारण आवागमन के लायक नही है । संतघाट का पुल एक वर्ष से क्षति ग्रस्त है ।...
संतघाट चन्द्रावत नदी पर का  ध्वस्त पुल के कारण बरसात में लोगों की परेशानियां दुगुनी हो गई है । डायर्वसन भी लगातार बारिश के कारण आवागमन के लायक नही है । संतघाट का पुल एक वर्ष से क्षति ग्रस्त है ।...
2/ 3संतघाट चन्द्रावत नदी पर का ध्वस्त पुल के कारण बरसात में लोगों की परेशानियां दुगुनी हो गई है । डायर्वसन भी लगातार बारिश के कारण आवागमन के लायक नही है । संतघाट का पुल एक वर्ष से क्षति ग्रस्त है ।...
संतघाट चन्द्रावत नदी पर का  ध्वस्त पुल के कारण बरसात में लोगों की परेशानियां दुगुनी हो गई है । डायर्वसन भी लगातार बारिश के कारण आवागमन के लायक नही है । संतघाट का पुल एक वर्ष से क्षति ग्रस्त है ।...
3/ 3संतघाट चन्द्रावत नदी पर का ध्वस्त पुल के कारण बरसात में लोगों की परेशानियां दुगुनी हो गई है । डायर्वसन भी लगातार बारिश के कारण आवागमन के लायक नही है । संतघाट का पुल एक वर्ष से क्षति ग्रस्त है ।...
हिन्दुस्तान टीम,बगहाThu, 11 Jul 2019 09:33 PM
ऐप पर पढ़ें

संतघाट चन्द्रावत नदी पर का ध्वस्त पुल के कारण बरसात में लोगों की परेशानियां दुगुनी हो गई है । डायर्वसन भी लगातार बारिश के कारण आवागमन के लायक नही है । संतघाट का पुल एक वर्ष से क्षति ग्रस्त है । जिससे होकर दो पहिया वाहन ही आ जा पा रहा है ।उधर उसके पश्चिम से होकर बना डायर्वसन की स्थिति भी इस मुसलाधार बारिश से खराब हो चुकी है । नदी के उत्तरी हिस्से का जानलेवा डायर्वसन को आवागमन लायक करने के लिए विधायक नारायण प्रसाद ने अभियंताओं को पिछले दिन निर्देश दिया । इसके बाद उसका कुछ हिस्सा ईंट से पक्कीकरण कार्य शुरू हुआ ।मगर नदी के उसपार दक्षिण भाग जो बगीचे से होकर बना डायर्वसन पूरा जलमग्न हो गया है । जिससे चार पहिया वाहनों का परिचालन खिरियाघाट से होकर हो रहा है ।

इस परेशानी को सबसे ज्यादा स्कूली बच्चे झेल रहे है ।क्योंकि उनका स्कूल बस खिरियाघाट से होकर आने पर ज्यादा समय लग रहा है। वहीं क्षतिग्रस्तपुल से साइकिल से जाने वाले छात्र व छात्राओं को सुबह या इस बरसात में घंटों जाम में फंसना पड़ रहा है।अगर समय रहते प्रशासन व प्रतिनिधियों ने इस ध्वस्त पुल के निर्माण के प्रति संवेदनशील हुए रहते तो इस बरसात में लोगों को परेशानियां नही उठानी पड़ती । हालांकि विधायक नारायण प्रसाद के अनुसार इस नदी पर नये पुल का केवल टेंडर बाकी है ।मगर ग्रामीण लालू महतो ,अर्जुन कुमार ,संतोष कुमार आदि ने बताया कि अब इस बरसात मे तो नया पुल नही बन पायेगा ।जिससे प्रखंड के दो तिहाई लोगो के आवागमन मे काफी परेशानियां होगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें